scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'किसानों का प्रदर्शन दिलजीत के चेहरे पर थप्पड़',यूजर के बयान पर कंगना का रिएक्शन

कंगना
  • 1/8

एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर फिर एक्टिव हो गई हैं. किसान आंदोनल की वजह से एक समय दिलजीत के निशाने पर आईं एक्ट्रेस अब जोरदार पलटवार करती दिख रही हैं.
 

कंगना
  • 2/8

गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद से ही कंगना रनौत लगातार इस आंदोलन पर सवाल खड़े कर रही हैं. कभी वीडियो जारी कर रही हैं तो कभी दनादन ट्वीट कर रही हैं.

कंगना
  • 3/8

अब कंगना रनौत ने एक बार फिर दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है. एक यूजर ने दिलजीत पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था- किसानों का प्रदर्शन दिलजीत के चेहरे पर थप्पड़ है.

Advertisement
कंगना
  • 4/8

यूजर ने अपने ट्वीट में कंगना रनौत को भी टैग कर रखा था,ऐसे में एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट भी किया. उन्होंने इस बार दिलजीत पर हमला करने के बजाय देशवासियों पर सवाल खड़े कर दिए.

कंगना
  • 5/8

कंगना ने कहा- ये दिलजीत के चेहरे पर थप्पड़ नहीं है. यही तो वो चाहता था. उसे जो चाहिए था वो इस देश ने थाली में सजाकर दे दिया. एक्ट्रेस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

कंगना
  • 6/8

अब फैन्स कंगना के इस ट्वीट पर रिएक्ट कर ही रहे थे कि उनकी तरफ से एक और ट्वीट सामने आया. इस ट्वीट में कंगना ने एक गंभीर मुद्धा उठा दिया. उन्होंने व्यंग करते हुए कह दिया कि देश रीफॉर्म से नहीं, बल्कि आंतकवाद से चलने वाला है.

कंगना
  • 7/8

ट्वीट में लिखा- संदेश स्पष्ट है, अब कोई रीफॉर्म या जरूर बदलाव नहीं होंगे. आंतकवाद इस देश की दिशा तय करेगा, सरकार नहीं. इस ट्वीट के साथ कंगना ने दो तस्वीरें भी शेयर कीं. एक फोटो में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन दिखाया गया है, वहीं दूसरी फोटो में किसान आंदोलन की झलक मिल रही है.

कंगना
  • 8/8

वैसे 26 जनवरी को जब कई किसान लाल किले में घुस गए थे, उस समय भी कंगना रनौत ने अपना गुस्सा जाहिर किया था. प्रियंका और दिलजीत पर सवाल खड़े करते हुए कहा था- दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा इसे एक्सप्लेन करने की जरुरत है. आज पूरी दुनिया हमारे ऊपर हंस रही है. ये ही चाहिए था न तुम लोगों को. बधाई हो. 

Photo Credit- Kangana Instagram

Advertisement
Advertisement