एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर फिर एक्टिव हो गई हैं. किसान आंदोनल की वजह से एक समय दिलजीत के निशाने पर आईं एक्ट्रेस अब जोरदार पलटवार करती दिख रही हैं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद से ही कंगना रनौत लगातार इस आंदोलन पर सवाल खड़े कर रही हैं. कभी वीडियो जारी कर रही हैं तो कभी दनादन ट्वीट कर रही हैं.
अब कंगना रनौत ने एक बार फिर दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है. एक यूजर ने दिलजीत पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था- किसानों का प्रदर्शन दिलजीत के चेहरे पर थप्पड़ है.
यूजर ने अपने ट्वीट में कंगना रनौत को भी टैग कर रखा था,ऐसे में एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट भी किया. उन्होंने इस बार दिलजीत पर हमला करने के बजाय देशवासियों पर सवाल खड़े कर दिए.
Kangna was right, these people aren’t farmers!! This picture is a tight sIap on @diljitdosanjh pic.twitter.com/ib0XPhHOL4
— Dr.Jelly 🥀 (@jellyx20) January 26, 2021
कंगना ने कहा- ये दिलजीत के चेहरे पर थप्पड़ नहीं है. यही तो वो चाहता था. उसे जो चाहिए था वो इस देश ने थाली में सजाकर दे दिया. एक्ट्रेस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
This is not a tight slap on @diljitdosanjh face this is what he wanted. He got what he wanted and this nation gave him this on a platter. https://t.co/6TTjxixKe4
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2021
अब फैन्स कंगना के इस ट्वीट पर रिएक्ट कर ही रहे थे कि उनकी तरफ से एक और ट्वीट सामने आया. इस ट्वीट में कंगना ने एक गंभीर मुद्धा उठा दिया. उन्होंने व्यंग करते हुए कह दिया कि देश रीफॉर्म से नहीं, बल्कि आंतकवाद से चलने वाला है.
ट्वीट में लिखा- संदेश स्पष्ट है, अब कोई रीफॉर्म या जरूर बदलाव नहीं होंगे. आंतकवाद इस देश की दिशा तय करेगा, सरकार नहीं. इस ट्वीट के साथ कंगना ने दो तस्वीरें भी शेयर कीं. एक फोटो में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन दिखाया गया है, वहीं दूसरी फोटो में किसान आंदोलन की झलक मिल रही है.
Message is clear no progress or reforms will be allowed to us, terrorism will decide the fate of this nation, not its government. pic.twitter.com/Bonqs6Vq4f
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2021
वैसे 26 जनवरी को जब कई किसान लाल किले में घुस गए थे, उस समय भी कंगना रनौत ने अपना गुस्सा जाहिर किया था. प्रियंका और दिलजीत पर सवाल खड़े करते हुए कहा था- दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा इसे एक्सप्लेन करने की जरुरत है. आज पूरी दुनिया हमारे ऊपर हंस रही है. ये ही चाहिए था न तुम लोगों को. बधाई हो.
Sick and tired of riots and blood bath almost every month , Delhi, Bangalore and now again Delhi #दिल्ली_पुलिस_लठ_बजाओ #RedFort pic.twitter.com/pWhXtOrqkx
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
Photo Credit- Kangana Instagram