26 जनवरी को पहली बार देश ने लाल किले पर ऐसा उपद्रव देखा, जिसकी कल्पना करना भी डराने के लिए काफी है. किसानों का प्रदर्शन जिस अंदाज में आगे बढ़ा, जिस तरह की हिंसा देखने को मिली, उससे पूरा देश आक्रोशित नजर आया.
अब तमाम किसान नेता जरूर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं और इसे एक साजिश का नाम दे रहे हैं, लेकिन नुकसान हो चुका है. शांतिपूर्ण ढ़ंग से चल रहे आंदोलन पर अब दाग लग गया है
किसानों के इस आंदोलन में बॉलीवुड ने भी सक्रिय भूमिका निभाई है. कई सेलेब्स ने खुलकर या तो इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है या फिर इसके खिलाफ कड़े शब्दों का प्रयोग किया है.
अब जब इतना बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है, तो इस पर बॉलीवुड क्या स्टैंड रखता है, ये समझना जरूरी है. आपके चहेेते सितारे इस मुद्दे पर क्या राय रखते हैं, ये समझने की कोशिश करते हैं.
किसान आंदोनल को शुरु हुए तो दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन इस विवाद पर बॉलीवुड की सक्रियता दिसंबर महीने में देखने को मिली थी जब कंगना रनौत और दिलजीत के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया था.
इस आंदोलन को लेकर कंगना ने कई ट्वीट किए हैं. कभी प्रदर्शन में शामिल लोगों को आंतकवादी बताया है तो कभी समर्थन करने वाले सेलेब्स पर अपना गुस्सा निकाला है.
झंड बनकर रह गए है, अनपढ़ गँवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आँगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आँगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गँवार देश का। शर्म कर लो आज #RepublicDay https://t.co/vtsjZAF4eK
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
कंगना ने इस विवाद को लेकर दिलजीत-मीका और स्वरा भास्कर से सीधी टक्कर कर रखी है. उन्होंने लगातार अपने स्टैंड को साफ किया है और इस आंदोलन को अपना समर्थन नहीं दिया.
अब बात आती है दिलजीत दोसांझ की जो इस आंदोलन की वजह से सुर्खियों में आ गए. उनकी कंगना रनौत संग इस मुद्दे पर ऐसी तकरार देखने को मिली, कि वे कई लोगों की नजरों में सुपरस्टार बन गए.
दिलजीत ने बिना निजी हमले किए कंगना के हर बयान पर जोरदार पलटवार किया. कभी उन पर भटकाने का आरोप लगाया तो कभी किसानों के अपमान करने का. दिलजीत का हर ट्वीट ट्रेंड करता दिखा. वहीं दिलजीत उन सितारों में भी शामिल रहे जिन्होंने जमीन पर जाकर किसानों का समर्थन किया. उन्होंने ना सिर्फ प्रदर्शन में हिस्सा लिया, बल्कि उनके हक में आवाज भी बुलंद की. सिंगर की तरफ से 1 करोड़ रुपये भी दान किए गए थे.
Here comes the KING @diljitdosanjh 👑💪
— ਗਗਨ 🖤🚜 (@iam_GSB) December 5, 2020
So proud of you🔥♥️
Don't miss the savage taunt at the end😂😂#8_दिसंबर_भारत_बन्द#TakeBackFarmLaws pic.twitter.com/fji0a09Can
वहीं दिलजीत उन सितारों में भी शामिल रहे जिन्होंने जमीन पर जाकर किसानों का समर्थन किया. उन्होंने ना सिर्फ प्रदर्शन में हिस्सा लिया, बल्कि उनके हक में आवाज भी बुलंद की. सिंगर की तरफ से 1 करोड़ रुपये भी दान किए गए थे. हैरानी की बात ये रही है कि अब जब इतना बड़ा बवाल खड़ा हो गया है, तब दिलजीत की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है.इस वजह से वे ट्रोल भी हो रहे हैं.
दिलीत के अलावा स्वरा भास्कर भी उन सेलेब्स शामिल नजर आईं जिन्होंने किसानों संग जमीन पर प्रदशर्न किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कर अपना अनुभव साझा किया था. वे लगातार इस प्रदर्शन का समर्थन कर रही हैं. वैसे 26 जनवरी को हुए हिंसक प्रदर्शन पर स्वरा ने खुद तो कोई ट्वीट नहीं किया है, लेकिन उन्होंने कई दूसरे लोगों के ट्वीट शेयर किए हैं. कहा जा सकता है कि हिंसा के पक्ष में स्वरा भास्कर भी नहीं हैं.
किसान आंदोलन पर बच्चों के शक्तिमान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. मुकेश खन्ना ने इस मुद्दे पर किसानों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं. उन्होंने कहा था कि देश का पेट भरने वालों को नाराज नहीं रखा जा सकता है. उन्होंने सरकार से किसानों की समस्या दूर करने की अपील की थी.
अब वैसे तो मुकेश खन्ना सबसे पहले हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. लेकिन किसान आंदोलन के दौरान उनकी उदासीनता साफ देखने को मिली. 24 घंटे होने को है, लेकिन मुकेश की तरफ से किसान के इस रवैये पर एक ट्वीट भी नहीं आया है.
हमेशा सरकार का बचाव करने वाले फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी किसान आदोंलन पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने योगेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे किसानों को भड़का रहे हैं. उन्होंने योगेंद्र की गिरफ्तारी तक की मांग उठा दी थी.
इस विरोध प्रदर्शन में कई मौकों पर सिंगर मीका सिंह ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई थी. वे भी पहली बार लाइमलाइट में तब आए जब उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर कंगना के खिलाफ बोला. उन्होंने एक्ट्रेस को सिर्फ अपनी एक्टिंग पर फोकस रहने के लिए कह दिया था. वहीं मीका ने कुछ समय पहले अपनी तरफ से एक हजार पानी की बोतलें भी दान में थीं. लेकिन इस बड़े बवाल के बाद से मीका ने भी एक ट्वीट नहीं किया है. उन्होंने लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई जरूर दी, लेकिन इस विवाद पर बोलने से बचे.
वैसे इस पूरे किसान आंदोनल के दौरान एक्टर रणवीर शौरी ने चुप्पी साध रखी थी. लेकिन किसानों के हिंसक प्रदर्शन के बाद उनकी तरफ से ट्वीट किया गया. उनकी नजरों में किसान देश से ऊपर नहीं हो सकता है और हिंसा को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता.
वैसे इस किसान आंदोलन में देओल परिवार की भी बड़ी भूमिका देखने को मिली. एक तरफ बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल लगातार सरकार का बचाव करते रहे, तो वहीं उनके पिता धर्मेंद्र किसानों के हक में ट्वीट करते दिख गए. वहीं हेमा मालिनी ने तो यहां तक कह दिया कि किसान जानते ही नहीं कि वे विरोध क्यों कर रहे हैं. वैसे गणतंत्र दिवस के बवाल के बाद से सनी देओल एक और मुसीबत में फंस गए हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी एक्टर दीप सिद्धू तक संग एक फोट वायरल की जा रही है. किसानों द्वारा दीप सिद्धू पर आंदोलन को भड़काने के आरोप लगाए गए हैं. सनी लगातार खुद को इस विवाद से दूर कर रहे हैं.