पॉप सिंगर रिहाना के एक ट्वीट ने उन्हें देश में चल रहे किसान आंदोलन से इस कदर जोड़ दिया है कि अब पूरा विवाद ही उनके इर्द-गिर्द घूमता दिख रहा है. डिबेट भी सिर्फ इसी मुद्दे पर हो रही है कि रिहाना ने सही किया या फिर गलत.
अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. उन्होंने एक तरफ खुलकर रिहाना का सपोर्ट किया है, वहीं उन तमाम सेलेब्स पर निशाना साधा है जो इसे एक आंतरिक मामला बता रहे हैं.
एक्ट्रेस गौहर खान के बाद स्वरा भास्कर ने भी यही सवाल उठा दिया है कि रिहाना के ट्वीट पर बवाल है, लेकिन जब जॉर्ज फ्लॉयड के मरने पर इंडियन सेलेब्स ने कमेंट किया था, तब कोई फर्क नहीं पड़ा.
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में स्वरा ने कहा है- हम इतने स्वार्थी नहीं हो सकते हैं. याद कीजिए जब जॉर्ज फ्लॉयड मरे थे, उस समय हमारे सेलेब्स भी ब्लैक लाइव मैटर ट्रेंड कर हे थे और लगातार उस पर ट्वीट कर रहे थे.
स्वरा को तो यहां तक लगता है कि हर मुद्दे को आंतरिक बताकर हम सिर्फ पूरी दुनिया से खुद को काटने का काम कर रहे हैं. इस बारे में वे कहती हैं- हमे पहले समझना पड़ेगा कि आंतरिक मामला क्या होता है. कही पर अगर अत्याचार हो रहा है तो क्या इसे आंतरिक मामला बता दिया जाएगा.
वे आगे कहती हैं- अगर ऐसे ही होने लगा तो हमे फिर किसी दूसरे मुद्दे पर चर्चा नहीं करनी चाहिए, सिर्फ अपने देश तक ही सीमित रहना चाहिए. सिर्फ राजधानी, मोहल्ला की बात करनी चाहिए.
वहीं स्वरा ने इस मुद्दे पर सीधे-सीधे केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है. स्वारा ने सवाल उठाया है कि जब सरकार म्यांमार में हुए तख्तापलट पर अपने विचार रखती है तो क्या वो किसी के आंतरिक मामलों के बारे में सोचती है.