बॉलीवुड की जानी-मानी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता का बहुत नाम है. सोशल मीडिया पर अक्सर ही ये अपने डिजाइन किए कपड़ों के फोटोशूट करवाती रहती हैं. कुछ महीनों पहले करीना कपूर खान ने इनका ब्रैंड पहनकर फोटोशूट करवाया था. खूब वायरल हुआ था.
लोगों को इनका ब्राइडल कलेक्शन भी काफी पसंद आया है. जिस तरह के रंगों और डिजाइन का इस्तेमाल मसाबा ने किया, वो शानदार था. मसाबा गुप्ता एक बार फिर अपने डिजाइन किए कपड़ों को लेकर हाजिर हैं.
पर इस बार इन्होंने आउटफिट्स पर नहीं, बल्कि लॉन्जरे पर काम किया है. और एक दिलचस्प नाम भी इसे दिया है. खुद स्टाइल करके इसे पहना है और साथ ही फोटोशूट भी कराया है.
कहना गलत नहीं होगा, मसाबा सच में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. अब बात करते हैं इनके लॉन्जरे कलेक्शन की. तो बता दें कि मसाबा ने 'बिस्किट ब्रा' डिजाइन की हैं.
लाइट ब्राउन कलर की ब्रा और अंडरवियर पर गोल्डन कलर के बिस्किट्स लगे हैं, जो हाथ, पैर, कान, नाक, टॉफी और फूल के शेप में बने हुए हैं.
इसी के साथ फोटोशूट में मसाबा ने जिस तरह के पोज दिए हैं वो अद्भुत हैं. 'बिस्टिक ब्रा' के साथ मसाबा ने ब्लैक रिवीलिंग ड्रेस पहनी है.
दोनों हाथों में इन्होंने बड़े से बैंगल्स पहने हैं. कानों में गोल्डन हूप्स और खुले बालों के साथ न्यूज मेकअप किया है.