फातिमा सना शेख बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस ने हमेशा अपने टैलेंट को प्रूव किया है. उन्होंने अपनी खूबसूरती से भी सभी को इंप्रेस किया है. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं.
बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि एक्ट्रेस फातिमा सना शेख फिल्म इंडस्ट्री में कोई नया चेहरा नहीं हैं. आप अपनी पसंदीदा फिल्मों में पहले भी फातिमा को देख चुके हैं. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फातिमा कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
कमल हासन की पॉपुलर फिल्म चाची 420 की छोटी सी क्यूट सी बच्ची को भला कौन भूल सकता है. वो छोटी सी बच्ची फातिमा सना शेख ही थीं. फिल्म में उनकी क्यूटनेस पर सभी फिदा हो गए थे.
इसके अलावा वे इश्क, बड़े दिलवाले और वन टू का फोर जैसी फिल्मों में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आ चुकी हैं. 16 साल की उम्र में वे फिल्म तहान में नजर आई थीं.
साल 2015 में वे कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा की फिल्म आकाशवाणी में नजर आईं. इस फिल्म में उन्हें नोटिस किया गया. मगर अभी भी फातिमा सना शेख को एक ऐसी फिल्म की तलाश थी जो उनके करियर को ऊंची उड़ान दे.
ये काम किया आमिर खान की फिल्म दंगल ने. फातिमा पहले आमिर की फिल्म इश्क में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आ चुकी थीं. इस बार जिम्मेदारी थोड़ा अलग थी और फातिमा ने उसे बेखूबी निभाया भी.
दंगल के बाद अभी भी एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें अपनी पहचान बनानी बाकी है. साल 2020 फातिमा के लिए बेहद खास था. इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं जिसे दर्शकों की सराहना मिली.