scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब पाक पीएम ने देश में फिरोज खान की एंट्री पर लगा दिया था बैन, ये थी वजह

फ‍िरोज खान
  • 1/8

पांच दशक तक हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी का पर‍िचय देने वाले दिग्गज एक्टर फिरोज खान, असल जिंदगी में भी बेहद मजबूत व्यक्त‍ित्व वाले शख्स थे. फिल्मों में उनका बेखौफ अंदाज शायद उनकी शख्स‍ियत की झलक थी. उनके इस निडर व्यक्त‍ित्त्व को हम नहीं बल्क‍ि फिरोज खान की जिंदगी के कुछ किस्से बताते हैं. आज 27 अप्रैल के दिन फ‍िरोज खान की पुण्यत‍िथ‍ि है. इस मौके पर आइए जानें उस किस्से के बारे में जब पाक‍िस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ ने पाक‍िस्तान में उनकी एंट्री पर ताला लगा दिया था. 

फ‍िरोज खान
  • 2/8

साल 2006 में फ‍िरोज खान अपने भाई की फिल्म 'ताज महल' को प्रमोट करने के लिए पाक‍िस्तान गए थे. इसके बाद पाक‍िस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ ने उन्हें पाक‍िस्तान आने वालों की सूच‍ी में ब्लैकलिस्ट कर दिया था. 

फ‍िरोज खान
  • 3/8

पाक पीएम को सबमिट किए गए इंटेलिजेंस रिपोर्ट की मानें तो फ‍िरोज खान ने नशे में एक पाक‍िस्तानी सिंगर व एंकर की बेइज्जती कर दी थी, साथ ही पाक‍िस्तान की भी आलोचना की थी. 
 

Advertisement
फ‍िरोज खान
  • 4/8

उन्होंने कहा था- 'मैं एक प्राउड इंड‍ियन हूं. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. वहां के मुसलमान बहुत तरक्की कर रहे हैं जो कि पाक‍िस्तान में नहीं है. हमारे राष्ट्रपति एक मुसलमान हैं और हमारे प्रधानमंत्री सिख हैं. पाक‍िस्तान को इस्लाम के नाम पर बनाया गया था, पर देखों यहां कैसे मुसलमान ही मुसलमान का कत्ल कर रहे हैं'. 

फ‍िरोज खान
  • 5/8

फिरोज खान की यह बातें किसी भारतीय के लिए भले ही गर्व की बात होगी, पर अपने देश के ख‍िलाफ आलोचनाएं पाक‍िस्तान को नागवार गुजरी. पाक पीएम ने तुरंत इसपर एक्शन लेते हुए फिरोज खान की पाक‍िस्तान एंट्री पर बैन लगा दिया. 

फ‍िरोज खान-हेमा माल‍िनी
  • 6/8

फ‍िरोज खान ने 1956 से लेकर 2007 तक कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अभ‍िनय के अलावा निर्देशन और प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कामयाबी हास‍िल की है. कुर्बानी फिरोज के निर्देशन का ही कमाल है, जो सुपरह‍िट मूवी साबित हुई थी. 

फ‍िरोज खान-हेमा माल‍िनी
  • 7/8

हम सब चोर हैं, जमाना, बड़े सरकार, मिस्टर इंड‍िया, सुहागन, आरजू, सीआईडी 909, आदमी और इंसान, सफर, धर्मात्मा, काला सोना, नागिन, जांबाज, यल्गार, जानशीं, एक ख‍िलाड़ी एक हसीना, वेलकम समेत कई फिल्मों में फ‍िरोज खान ने यादगार किरदार निभाए हैं. 

फ‍िरोज खान
  • 8/8

27 अप्रैल 2009 को 69 साल की उम्र में फिरोज खान ने अपनी जिंदगी की अंतिम सांस ली. उनके मौत का कारण लंग कैंसर बताया जाता है. उन्होंने अपनी जिंदगी के आख‍िरी दिन बेंगलुरु स्थ‍ित अपने फार्महाउस में बिताया जहां निधन के बाद उनकी मां की कब्र के नजदीक उन्हें दफनाया गया.       

Photos: Getty Images/Feroz Khan official page 
 

Advertisement
Advertisement