scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब एक जैसी कहानी, ड्रामा, एक्शन, फ‍िल्मों में कई बार परोसे गए, आपने किया नोट‍िस?

फाइटर जेट्स, पाकिस्तान में एंट्री और भारतीय वायुसेना की बहादुरी
  • 1/8

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' रिलीज हो गई है. फिल्म के प्लॉट में फाइटर जेट्स के हवाई एक्शन, भारत-पाकिस्तान विवाद और भारतीय वायुसेना की बहादुरी का कॉम्बिनेशन है. लेकिन ऐसे ही प्लॉट पर कुछ दिन पहले आई 'तेजस' भी बेस्ड थी. कंगना रनौत के लीड रोल वाली इस फिल्म में भी मूल मुद्दा ऐसा ही कुछ था. 

कमाल की बात ये है कि कुछ ही दिन में एक और फिल्म आ रही है 'ऑपरेशन वैलेंटाइन'. इसकी कहानी भी 'फाइटर' से बहुत मिलती जुलती है. ये पहली बात नहीं है जब एक ही प्लॉट पर कई फिल्में आ रही हों. बल्कि कई बार ऐसा लगा है जैसे पूरी फिल्म इंडस्ट्री एक जैसी ही फिल्में बना रही है. आइए बताते हैं इन फिल्मों के बारे में... 

गंजेपन से उपजा अकेलापन
  • 2/8

आयुष्मान खुराना की 'बाला', सनी सिंह की 'उजड़ा चमन' और श्वेता त्रिपाठी की 'गॉन केश' गंजेपन की समस्या पर हैं. तीनों फिल्मों के लीड किरदार इस समस्या से जूझते हैं और उन्हें एक पार्टनर का साथ मिलता है. जहां 'बाला' और 'उजड़ा चमन' नवंबर 2019 में रिलीज हुई थीं, वहीं 'गॉन केश' इनसे कुछ महीने पहले मार्च में. इनमें से सिर्फ 'बाला' ही हिट हो सकी.

सेनेटरी पैड्स वाले सुपरहीरो
  • 3/8

अक्षय कुमार की 'पैड मैन' और शारिब हाशमी की 'फुल्लू' का प्लॉट बिल्कुल एक जैसा था. दोनों फिल्मों में लीड किरदार, शादी के बाद अपनी पत्नी की हालत देखकर सेनेटरी पैड बनाने के मिशन पर जुट जाता है. दोनों फिल्में 6 महीने के अंतर पर रिलीज हुई थीं. 'फुल्लू' तारीफें जीतने के बावजूद कहीं गायब सी हो गई, जबकि अक्षय की फिल्म ने सॉलिड कमाई की. 

Advertisement
मां का बदला
  • 4/8

रवीना टंडन की 'मातृ' अप्रैल 2017 में रिलीज हुई और श्रीदेवी की 'मॉम' उसी साल जुलाई में. दोनों फिल्मों की कहानी में, एक मां अपनी बेटी के रेपिस्ट को खोजकर उसे मारती नजर आई. रवीना की फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, मगर श्रीदेवी की फिल्म ने अच्छी कमाई की. 

पहलवानी की कहानी
  • 5/8

आमिर खान की 'दंगल' और सलमान खान की 'सुल्तान' 2016 में 6 महीने से कम के अंतर पर रिलीज हुई थीं. हालांकि, कुश्ती की थीम पर बनीं इन दोनों फिल्मों में कहानियां काफी अलग थीं. आमिर की फिल्म जहां बाप-बेटी के रिश्तों पर थी, वहीं सलमान की फिल्म एक लव स्टोरी. और इसीलिए दोनों फिल्मों ने तगड़ी कमाई की. 

बैंड बजाकर जेल से फरार
  • 6/8

म्यूजिक बैंड बनाकर जेल से भागे कैदियों की कहानी पर बेस्ड 'लखनऊ सेंट्रल' और 'कैदी बैंड' एक महीने के अंतर पर 2017 में रिलीज हुई थीं. जहां 'लखनऊ सेंट्रल' में फरहान अख्तर और गिप्पी ग्रेवाल जैसे नाम थे, वहीं 'कैदी बैंड' में आदर जैन और आन्या सिंह जैसे नए एक्टर्स. दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही थीं. 

भगत सिंह की कुर्बानी
  • 7/8

2002 में अजय देवगन स्टारर 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' और बॉबी देओल स्टारर '23 मार्च 1931: शहीद' एक ही दिन थिएटर्स में रिलीज हुईं. दोनों ही फिल्मों में भगत सिंह और उनके साथियों की कहानी दिखाई गई थी. दोनों ही फिल्में फ्लॉप भी रहीं. मगर इनसे एक हफ्ते पहले सोनू सूद स्टारर 'शहीद-ए-आजम' भी सेम कहानी पर रिलीज होकर फ्लॉप हो चुकी थी. 

सारागढ़ी की लड़ाई
  • 8/8

रणदीप हुडा स्टारर 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' 2016 में अनाउंस हुई और इसपर काम शुरू हो गया. मगर ये फिल्म टलती चली गई और आखिरकार इसे डब्बाबंद कर दिया गया. इसी बीच सारागढ़ी के युद्ध पर ही बेस्ड अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' भी बनकर रिलीज हो गई. रणदीप की फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाई. जबकि अक्षय की 'केसरी' सॉलिड हिट साबित हुई.  

Advertisement
Advertisement