scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

गहनों के व्यापार में है इन सितारों की दिलचस्पी, है अपना जूलरी ब्रांड

सुष्मिता सेन-करण जौहर
  • 1/10

फिल्म इंडस्ट्री के कई सेल‍िब्रिटीज फिल्मों के अलावा साइड बिजनेस में भी दिलचस्पी रखते हैं. इनसे इन्हें दो फायदे भी हैं- पहला फायदा तो पैसों का है, वहीं दूसरा कि उन्हें अपने इंटरेस्ट को जाह‍िर करने का मंच मिलता है. करण जौहर ने हाल ही में अपना जूलरी ब्रांड लॉन्च किया है. करण के अलावा इस बिजनेस में फिल्मी दुनिया के कई और भी सितारे शामिल हैं. आइए जानें. 

तमन्ना भाट‍िया 
  • 2/10

एक्ट्रेस तमन्ना भाट‍िया ने 2015 में अपना ऑनलाइन जूलरी स्टोर लॉन्च किया था. तमन्ना अपने जूलरी ब्रांड  Wite & Gold की क्रिएट‍िव हेड भी रही हैं. उनके जूलरी कलेक्शन में स्टाइल‍िश डिजाइन्स के अलावा कन्टेंपररी डिजाइन भी हैं. 

तमन्ना भाट‍िया
  • 3/10

तमन्ना ने अपने पिता संतोष भाट‍िया के साथ मिलकर इस ब्रांड को लॉन्च किया था. गौरतलब है कि तमन्ना के पिता जूलरी बिजनेस का हिस्सा हैं जिस कारण तमन्ना में भी गहनों के प्रति बचपन से ही दिलचस्पी रही. उन्होंने अपने ब्रांड लॉन्च के समय बताया था कि शुरुआत में वे डिजाइन किया करती थीं और इसी ने उन्हें जूलरी वेंचर में आने की प्रेरणा दी थी. 

Advertisement
सुष्मिता सेन 
  • 4/10

सुष्मिता सेन फिल्मों में तो अपनी साख जमा चुकी हैं, लेक‍िन इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने अपने खुद के बिजनेस की शुरुआत की थी. दुबई में सुष्म‍िता ने अपनी बड़ी बेटी के नाम पर Renee Jewellers रिटेल जूलरी स्टोर खोला था. सुष्म‍िता का ब्यूटी पेजेंट फ्रेंचाइजी 'I am She' कुछ समय पहले ही फेमिना के हाथों सौंप दिया गया. था 
 

सुष्मिता सेन
  • 5/10

दो साल पहले सुष्मिता ने एक पोस्ट में अपने इस जूलरी रिटेल स्टोर के बारे में पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा 'Renee दुबई और कुवैत में हमारा जूलरी ब्रांड, जिसे मैंने अपनी बेटी बेटी रीनी के मेरे दिल में जन्म लेने पर शुरू किया था....20 साल पहले. ये मुझे गर्व का एहसास दिलाता है एक मां के रूप में और नीरज अंकल (पार्टनर्स ऑफ Renee Jewellers) अपनी कमिटेड टीम के साथ, जिन्होंने इस कहानी को कामयाब बनाया. प्यार, भरोसे, गुणवत्ता, डिजाइन, क्लास और खूबसूरती के दो दशक.'

रिद्ध‍िमा कपूर साहनी-नीतू कपूर  
  • 6/10

ऋष‍ि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्ध‍िमा कपूर साहनी भी जूलरी बिजनेस में काफी समय से हैं. उन्होंने अमेर‍िका के इंटर कॉन्ट‍िनेंटल यूनिवर्स‍िटी ऑफ लंदन से डिजाइन‍िंग एंड मार्केट‍िंग में बैचलर्स डिग्री हास‍िल की है. रिद्ध‍िमा ने नोतनदास (जूलरी ब्रांड) के लिए अपनी मां नीतू के साथ मॉडल‍िंग कार अपने कर‍ियर की शुरुआत की थी. 

रिद्ध‍िमा कपूर साहनी
  • 7/10

नोतनदास के लिए मॉडल‍िंग करते वक्त डिजाइन्स के लिए उनकी दिलचस्पी बढ़ी. जब नोतनदास के साथ रिद्ध‍िमा का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ, तब उन्होंने जूलरी डिजाइन करना शुरू किया. 2016 में रिद्ध‍िमा ने अपने बेस्ट फ्रेंड अनुज कपूर के साथ मिलकर अपना जूलरी ब्रांड 'R Jewellery' लॉन्च किया. 

प्रशांत 
  • 8/10

साउथ सिनेमा के एक्टर प्रशांत ने कुछ साल पहले फिल्म से ब्रेक लेकर बिजनेस की दुनिया में कदम रखा था. वे आंत्रप्रेन्योर बने और उन्होंने अपने पिता थ‍ियागराजन के साथ मिलकर चेन्नई में आलीशान जूलरी मॉल खोला था. इस शॉप‍िंग कॉम्प्लेक्स को प्रशांत की बहन प्रीति थ‍ियागराजन संभालती हैं. 
 

करण जौहर 
  • 9/10

करण जौहर ने लंबे समय तक फिल्मों में बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर काम किया है. फैशन के मामले में भी करण काफी पैनी नजर रखते हैं. अब फिल्मी कर‍ियर के 17 साल बाद उन्होंने अपना नया बिजनेस शुरू किया है जो कि गहनों का व्यापार है. करण ने 'Tyaani Fine Jewellery' नाम से अपना जूलरी ब्रांड लॉन्च किया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

Advertisement
करण जौहर
  • 10/10

उनके जूलरी कलेक्शन की खास‍ियत कन्टेंपररी पोलकी जूलरी है. उनके कलेक्शन में पोलकी सेट्स के अलावा झुमका, चोकर, ईयर‍िंग्स भी शामिल हैं. करण ने अपने इस जूलरी ब्रांड को ट्रेड‍िशनल अनकट डायमंड्स का मॉडर्न टेकओवर बताते हैं.  

Advertisement
Advertisement