scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2020: पाताल लोक ने अपने नाम किए ढेरों अवॉर्ड्स, देखें विजेताओं की लिस्ट

जयदीप अहलावत
  • 1/8

मनोरंजन की दुनिया के लिए साल 2020 बहुत दिलचस्प रहा. सिनेमाघरों के बंद होने के बाद दर्शकों ने OTT प्लेटफॉर्म्स को अपनी जिंदगी में जगह दी. ऐसे में हम सभी को कुछ बढ़िया वेब शो और फिल्में देखने को मिली. अब शोज आए हैं तो उन्हें सराहा भी जाना चाहिए. इसलिए फिल्मफेयर ने अपने पहले OTT अवॉर्ड्स का आयोजन शनिवार शाम किया. आइए बताएं कौन रहा विजेता.

पाताल लोक- वेब सीरीज पाताल लोक इस अवॉर्ड शो में सबसे हिट रही. अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में बनी पाताल लोक को कई बढ़िया केटेगरी में नॉमिनेशन मिला था और उनसे जीत भी हासिल की. पाताल लोक को बेस्ट सीरीज, शो के डायरेक्टर अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय को बेस्ट डायरेक्टर और राइटर सुदीप शर्मा को बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी, सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. 
 

जयदीप अहलावत
  • 2/8

इसके अलावा पाताल लोक के एक्टर जयदीप अहलावत को उनकी बढ़िया परफॉरमेंस के ल‍िए बेस्ट एक्टर इन अ ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड मिला. वहीं राइटर सुदीप शर्मा को बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी दिया गया.
 

मनोज बाजपेयी
  • 3/8

पाताल लोक के अलावा मनोज बाजपेयी की सीरीज फैमिली मैन ने भी कई अवॉर्ड्स जीते. इस सीरीज के लिए मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर इन ड्रामा सीरीज (क्रिटिक्स), प्रियामणि को बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज (क्रिटिक्स), कृष्णा डीके और राज निदिमोरू को बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स) और द फैमिली मैन सीरीज को बेस्ट सीरीज (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड दिया गया. साथ ही इसे बेस्ट डायलॉग्स का अवॉर्ड भी मिला.
 

Advertisement
अमित साध
  • 4/8

अभिषेक बच्चन और अमित साध की वेब सीरीज ब्रीद: इन्टू द शैडो के लिए अमित को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. वहीं दिव्या दत्ता ने Special OPS वेब सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल) का अवॉर्ड जीता. 
 

तृप्ति डिमरी
  • 5/8

अनुष्का शर्मा के ही प्रोडक्शन में बनी फिल्म बुलबुल भी इस अवॉर्ड शो में छाई. बुलबुल के लिए एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को Best Actor in Web Original Film (Female) का अवॉर्ड दिया गया. बुलबुल में तृप्ति के पति के रोल नज आए राहुल बोस को Best Actor in a Supporting Role in a Web Original (Male) का अवॉर्ड दिया गया.
 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
  • 6/8

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपनी फिल्म रात अकेली है के लिए अवॉर्ड जीता. उन्हें Best Actor in Web Original Film (Male) का अवॉर्ड दिया गया. वहीं रात अकेली है को Best Film (Web Original) का अवॉर्ड मिला.
 

जितेन्द्र कुमार-पंचायत
  • 7/8

एक्टर जितेन्द्र कुमार की सीरीज पंचायत को भी बड़ी जीत म‍िली. इस सीरीज के लिए जीतू को Best Actor in a Comedy Series (Male) का अवॉर्ड मिला वहीं रघुवीर यादव औ नीना गुप्ता को Best Actor in a Supporting Role in a Comedy Series (Male & Female) दिया गया. साथ ही पंचायत बेस्ट कॉमेडी सीरीज/स्पेशल भी बनी.

राहुल बोस
  • 8/8

पाताल लोक, पंचायत, बुलबुल और रात अकेली है के अलावा सुष्मिता सेन की सीरीज आर्या के लिए एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज दिया गया. उनके अलावा मिथिला पालकर, सुमुखी सुरेश, सीमा पाहवा ने भी अवॉर्ड्स जीते. वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 को बेस्ट सिनेमेटोग्राफर और बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक का अवॉर्ड दिया गया. वहीं Special OPS को बेस्ट एडिटिंग और ओरिजिनल साउंडट्रैक का अवॉर्ड मिला.

(फोटो में राहुल बोस)

Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement