देसी गर्ल से ग्लोबल गर्ल बनीं प्रियंका चोपड़ा अब मां बन गई हैं. यकीनन ही वे और निक जोनस अपने बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहेंगे. करियर के पीक पर खड़ी प्रियंका चोपड़ा को लेकर अगर ऐसी खबरें आएं कि वो बच्चे की खातिर फिल्मों से ब्रेक ले रही हैं, तो कोई भी चौंकेगा.
खबरें हैं कि प्रियंका ने फिल्म जी ले जरा से हाथ खींच लिए हैं. एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे को अपना वक्त और एनर्जी देना चाहती हैं. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है इस पर अभी संशय बना हुआ है. प्रियंका और मेकर्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
लेकिन इस कंट्रोवर्सी ने पुरानी यादें जरूर ताजा कर दी हैं. बात तब की है जब प्रियंका चोपड़ा की शादी नहीं हुई थी. निक से शादी करने से पहले प्रियंका ने सलमान खान स्टारर मूवी भारत को साइन किया था. दोनों ही एक्टर्स एक दूसरे के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड थे. पर फैंस की खुशियों को किसी की नजर लग गई. प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की 'भारत' के टेकऑफ होने से पहले मूवी छोड़ दी थी. प्रियंका के फिल्म छोड़ने की वजह निक जोनस से शादी करना बताई गई.
निक जोनस से शादी के लिए प्रियंका ने सलमान खान को नाराज कर दिया था. पहले शादी और अब बच्चे की खातिर प्रियंका का फिल्में छोड़ना ये बताता है कि उनके लिए प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ, रिश्ते मैटर करते हैं. वैसे प्रियंका ने पहली बार फिल्म रिजेक्ट की हो ऐसा नहीं है. जानते हैं उन मौकों के बारे में जब देसी गर्ल ने फिल्मों के ऑफर ठुकराए.
2 स्टेट्स
फिल्म पहले प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान को लेकर बनने वाली थी. लेकिन किंग खान ने प्रियंका संग काम करने से मना कर दिया था. नतीजा ये हुआ कि फिल्म को अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट के साथ बनाया गया.
गजनी
प्रियंका फिल्म गजनी के लिए मेकर्स की पहली पसंद थी. पर एक्ट्रेस ने अपने दूसरे कमिटमेंट्स की वजह से फिल्म ठुकरा दी थी. इसके बाद क्या हुआ वो तो सभी जानते है. गजनी ब्लॉकबस्टर हुई थी.
रेस 2
रेस 2 को प्रियंका चोपड़ा ने रिजेक्ट किया था. इसके बाद ये रोल दीपिका पादुकोण के पास गया था. अटकलें थीं कि शायद प्रियंका तब सैफ अली खान के साथ काम नहीं करना चाहती थीं, क्योंकि प्रियंका और करीना के बीच उन दिनों विवाद था.
कॉकटेल
फिल्म कॉकटेल में वेरोनिका का रोल पहले प्रियंका को ऑफर हुआ था. लेकिन प्रियंका फिल्म को लेकर श्योर नहीं थीं. इसलिए एक्ट्रेस ने मूवी से हाथ पीछे खींच लिए थे.
हीरोइन
करीना कपूर स्टारर फिल्म हीरोइन के मेकर्स ने पहले प्रियंका को अप्रोच किया था. पर एक्ट्रेस को लीड रोल खास पसंद नहीं आया था. बाद में करीना ने इस किरदार को निभाया था.
सुल्तान
सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुल्तान में प्रियंका को लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर हुआ था. ये तीसरी बार था जब देसी गर्ल ने सलमान संग काम करने का ऑफर ठुकराया था. इससे पहले प्रियंका ने किक में काम करने से मना किया था. बाद में वो रोल जैकलीन फर्नांडिज को मिला था.