ड्रग्स मामले में बॉलीवुड प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला का नाम सामने आया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उनकी पत्नी शबाना सईद को न्यायिक हिरासत में ले लिया जबकि सोमवार को फिरोज को पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया गया था. ड्रग्स केस में नाम आने से पहले फिरोज का नाम शायद ही लोग जानते थे. फिरोज बॉलीवुड की कई हिट कॉमेडी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. आइए जानें.
2007 में फिरोज ने वेलकम मूवी प्रोड्यूस किया था. फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. ये बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी. फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर का नाम तो सभी जान गए लेकिन फिरोज नाडियाडवाला जिन्होंने इसे प्रोड्यूस किया उनका नाम पर्दे के पीछे ही रह गया.
वेलकम मूवी के बाद इसकी फ्रेंचाइजी वेलकम बैक भी फिरोज नाडियाडवाला ने अजय नवंदर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था. इसे भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
फिरोज नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में हिट कॉमेडी ड्रामा फिर हेरा फेरी रिलीज हुई है. अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ फिरोज जुड़ चुके हैं. फिर हेरा फेरी से पहले फिल्म हेरा फेरी को फिरोज के पिता एजी नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था.
अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी, शाहिद कपूर, रिमी सेन जैसी मल्टीस्टारर मूवी दीवाने हुए पागल भी फिरोज नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी है. इस कॉमेडी ड्रामा को कुछ खास पसंद नहीं किया गया था. इसके अलावा आरक्षण, आन: मेन एट वर्क, कारतूस आदि फिल्मों को भी फिरोज नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.
आते हैं फिरोज के ड्रग्स मामले के केस पर तो एनसीबी ने उनके घर से ड्रग्स बरामद किए थे. जिस वक्त एनसीबी ने फिरोज के घर छापेमारी की थी उस वक्त वे घर पर नहीं थे. उनकी पत्नी शबाना सईद जो कि वहां मौजूद थीं, उन्हें पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस ले जाया गया था.