फोर्ब्स की तरफ से हर साल कई सारी लिस्ट जारी की जाती हैं. कौन कितना कमाता है से लेकर कौन कितना शक्तिशाली है, हर पहलू पर एक लिस्ट सामने आ जाती है. अब Asia-Pacific’s Most Influential Celebrities की लिस्ट में कई बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आए हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन के लिए इस लिस्ट में आना कोई नई बात नहीं है. वे सोशल मीडिया पर भी हमेशा सक्रिय रहते हैं और सामाजिक कार्यों में बिजी रहना भी सभी को मालूम है. इस बार कोरोना काल में लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए अमिताभ को इस लिस्ट में शामिल किया गया है.
एक्टर अक्षय कुमार को हाल ही में फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में देखा गया था. फिल्म के जरिए एक्टर ने किन्नर समाज के लिए अपनी आवाज बुलंद की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन भी चलाया था. एक्टर ने कोरोना काल में भी आर्थिक तौर पर बड़ा योगदान दिया था. इन वजहों भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है.
वहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस साल चर्चा में रहीं. ये अलग बात है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से वे सिर्फ और सिर्फ नेपोटिज्म और परिवारवाद की वजह से खबरों में बनी रहीं.
सिंगर नेहा कक्कड़ को भी फोर्ब्स की इस लिस्ट में जगह मिल गई है. वे भी काफी प्रभावशाली मानी गई हैं. सिंगर ने हाल ही में रोहनप्रीत संग शादी की थी. उनकी शादी का हर फोटो-वीडियो वायरल रहा.
इस लिस्ट में बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन को भी जगह मिल गई है. एक्टर सोशल मीडिया पर तो एक्टिव रहते ही हैं, उनके लुक्स हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर जाते हैं. कई लोग उन्हें हमेशा फॉलो करने की कोशिश में रहते हैं. ऐसे में उनका इस लिस्ट में आना हैरान नहीं करता है.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी बतौर निर्माता इस साल कमाल कर दिखाया है. उनकी सीरीज पाताललोक ने तो सभी का दिल जीता है. ऐसे में उनके चर्चे काफी ज्यादा रहे और वे इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं.