scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

व्हाइट मोनोकनी में Slumdog Millionaire फेम Freida Pinto ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, वायरल PHOTOS

फ्रीडा पिंटो
  • 1/10

स्लमडॉग मिलियनेयर फेम एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो जल्द ही मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी के इस फेज को एंजॉय कर रहीं फ्रीडा ने अपने बर्थडे पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. व्हाइट मोनोकनी में फ्रीडा की ये फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. इसी के साथ उन्होंने अपनी जिंदगी के आने वाले फेज के लिए एक्साइटमेंट जाह‍िर की है. 

फ्रीडा पिंटो
  • 2/10

फ्रीडा लिखती हैं- 'Wow! क्या कमाल का साल रहा, शानदार विकास और सीख मिली है. मैं शांत‍ि, विनम्रता, कृतज्ञता और खुले दिमाग से नए फेज में जाने का इंतजार कर रही हूं.  मेरा दिल नई जिंदगी के लिए प्यार और उम्मीद से धड़कता है.' 

फ्रीडा पिंटो
  • 3/10

इन तस्वीरों में फ्रीडा व्हाइट मोनोकनी पहने खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने Barton Sprins Pool में पत्थरों पर लेटे और पानी के बीच खड़े होकर शानदार पोज दिए हैं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फ्रीडा के चेहरे पर ग्लो भी देखा जा सकता है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Freida Pinto (@freidapinto)

Advertisement
फ्रीडा पिंटो
  • 4/10

इससे पहले फ्रीडा ने बेबी शावर की फोटोज शेयर की थीं. सिंपल व्हाइट ड्रेस में बेबी शावर के डेकोरेशन के बीच फ्रीडा काफी खुश दिखाई दीं. 

फ्रीडा पिंटो
  • 5/10

फ्रीडा ने फोटो शेयर कर लिखा, “इस प्यारी गोदभराई की याद ताजा कर रही हूं, मेरी बहनों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे इस दिन को इतना खास बनाया.'' उन्होंने बेबी शावर के स्पेशल डेकोरेशन करने वालों का नाम टैग करते हुए उन्हें भी धन्यवाद दिया है. 

फ्रीडा पिंटो
  • 6/10

पोस्ट पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने एक्ट्रेस को बधाई दी है. उन्होंने लिखा 'Beauty'. मैं आपके लिए बहुत खुश हूं ! प्यार भेज रही हूं.” फ्रीडा के दोस्तों और प्रशंसकों ने भी इस पोस्ट पर उन्हें प्यार भेजा. ऋचा के अलावा नरगिस फाखरी ने भी फ्रीडा की तारीफ की है. 

फ्रीडा पिंटो-Cory Tran
  • 7/10

फ्रीडा ने जून में Cory के साथ फोटोज शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. इनमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. उन्होंने लिखा था. “ बेबी Tran,आ रहा है!” बता दें फ्रीडा पिंटो और फोटोग्राफर Cory Tran ने 2019 में Cory के बर्थडे पर सगाई की अनाउंसमेंट की थी. 

फ्रीडा पिंटो
  • 8/10

फ्रीडा को स्लमडॉग मिलिनेयर, Immortals, तृष्णा , लव सोनिया , नेटफ्लिक्स मूवी मोगली : लीजेंड ऑफ द जंगल और राइज ऑफ द एप्स जैसी फिल्मों में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. उन्होंने लव, वेडिंग,  रिपीट और हिलीबिली एली में भी अभिनय किया है.

फ्रीडा पिंटो
  • 9/10

उनकी अपकमिंग सीरीज एक ब्रिटिश सीरीज है. इसमें फ्रीडा ब्रिटेन के द्वितीय विश्वयुद्ध के जासूस नूर इनायत खान के रूप में नजर आएंगी. यह फिल्म श्राबनी बसु की स्पाई प्रिंसेस: द लाइफ ऑफ नूर इनायत खान पर आधारित है.

Advertisement
फ्रीडा पिंटो
  • 10/10

Photos: @freidapinto_official/@bao.ii_official 

Advertisement
Advertisement