scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शाहरुख से अक्षय तक, इतनी थी बॉलीवुड के बिग स्टार्स की पहली सैलरी, जानकर रह जाएंगे दंग

शाहरुख खान और अक्षय कुमार
  • 1/8

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना और एक बड़ा मुकाम हासिल करना इतना भी आसान नहीं है. बॉलीवुड के टॉप स्टार्स बनने के लिए कई सेलेब्स ने जमकर मेहनत की है. सलमान खान से लेकर आमिर खान, अमिताभ बच्चन समेत कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं, जो आज अपनी फिल्मों के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. 

 

फोटो क्रेडिट- शाहरुख खान और अक्षय कुमार इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा
  • 2/8

लेकिन एक समय ऐसा था जब बी टाउन के बिग सेलेब्स 10 हजार रुपये से भी कम कमाते थे. आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री में किस सुपरस्टार की पहली सैलरी कितनी थी. 

 

फोटो क्रेडिट- प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम

शाहरुख खान
  • 3/8

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपने लाखों फैंस के दिलों में बसते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख की जिंदगी की पहली सैलरी सिर्फ 50 रुपये थी. Indian Express की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंकज उधास के एक कॉन्सर्ट में एक 'Usher' के रूप में काम करने पर उन्हें पहली सैलरी के रूप में 50 रुपये दिए गए थे. 
 

Advertisement
अमिताभ बच्चन
  • 4/8

अमिताभ बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनके फॉलोअर्स सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं. TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्म आइकॉन बनने से पहले, कोलकाता में शिपिंग फर्म Shaw & Wallace के लिए एक एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करते थे. रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पहली सैलरी 500 रुपये थी. 

 आमिर खान
  • 5/8

आमिर खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. लेकिन साल 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान की पहली सैलरी 11 हजार रुपये थी. इस बारे में बात करते हुए आमिर खान ने एक न्यूज एजेंसी को बताया था, "मुझे मेरी पहली फिल्म कयामत से कयमत तक के लिए 11 हजार रुपये मिले थे."
 

प्रियंका चोपड़ा
  • 6/8

प्रियंका चोपड़ा

इंटरनेशनल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा आज करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. प्रियंका ने अपनी मेहनत के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. Filmfare की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2000 में जब प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था, तब उन्हें अपने पहले असाइनमेंट के लिए 5 हजार रुपये मिले थे. लेकिन आज प्रियंका बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक राज कर रही हैं. 

 

फोटो क्रेडिट- प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार
  • 7/8

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार आज एक बड़े सुपरस्टार हैं. Filmfare की एक रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ी नंबर 1 अक्षय कुमार बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले बैंकॉक में एक शेफ और वेटर के तौर पर- काम किया करते थे. इस दौरान अक्षय सिर्फ 1500 रुपये कमाते थे. वहीं मौजूदा समय में अक्षय बी-टाउन के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में एक हैं. 
 

 

फोटो क्रेडिट- अक्षय कुमार इंस्टाग्राम

सलमान खान
  • 8/8

सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की फिल्में 500 करोड़ रुपये तक की कमाई करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान की फर्स्ट सैलरी कितनी थी? एक इंटरव्यू में सलमान खान ने खुलासा किया था कि उनकी पहली फीस 11 हजार रुपये थी. डेब्यू फिल्म बीवी हो तो ऐसी में काम करने के लिए सलमान खान को ये अमाउंट दिया गया था. सलमान का इस फिल्म में छोटा सा रोल था. 
 

फोटो क्रेडिट- सलमान खान इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement