एक मां बनना जीवन में सबसे अद्भुत एहसास में से एक है. ये एहसास जब आपके अंदर एक जिंदगी पल रही हो वो दुनिया के हर एहसास से ऊपर होता है. जो सिर्फ महसूस किया जा सकता है. बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिन्होंने अपने बेबी बंप को हाइड ना करते हुए फ्लॉन्ट करती नजर आईं. इनमें करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, समीरा रेड्डी जैसी एक्ट्रेसेज शामिल हैं.
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी 2021 को अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है. वे सोशल मीडिया पर अकसर एक्टिव रहती हैं और अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती दिखती हैं. हाल ही में अनुष्का ने एक फोटोशूट के दौरान बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उनकी इस तस्वीर को उनके फैंस ने अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार दिया.
करीना कपूर खान-बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री में से एक करीना कपूर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट है. वे अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. बता दें अपनी प्रेगनेंसी के दौरान उन्होंने अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें उनका लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया है. हाल ही में करीना ने एक तस्वीर साझा की है जो फोटोशूट के दौरान की है. जहा एक बार फिर वे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. Photo Credit @kareenakapoorkhan
जेनेलिया डिसूजा-
जेनेलिया डिसूजा अपनी दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान भी उतनी ही एक्साइटेड नजर आईं. जेनेलिया डिसूजा और रितेश ने अपने दोनों ही प्रेगनेंसी के दौरान मैटरनिटी फोटोशूट कराया था. फोटोशूट में जेनेलिया डिसूजा काफी खूबसूरत और दोनों साथ में क्यूट लग रहे थे. बता दें नवंबर 2014 में उनका पहला बेबी बॉय था - रियान और दूसरा जून 2016 में - राहिल. Photo Credit @geneliad
एक्ट्रेस सुरवीन चावला अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करने से पीछे नहीं हटी, और इस बड़े ही खूबसूरत ब्लू ड्रेस में नायका फेमिआ ब्यूटी अवार्ड्स में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. उन्होंने ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. जिसपर उन्होंने फैंस का खूब प्यार बटोरा था. उनकी इस तस्वीर को देख उनके फैंस और सभी लोग काफी एक्साइटेड थे. photo credit @surveenchawla
समीरा रेड्डी-जब समीरा रेड्डी अपने दूसरे बच्चे से प्रेग्नेंट थी तब उन्होंने अपना फोटोशूट एक अलग ही लेवल का कराया. समीरा ने अपना फोटोशूट अंडर वाटर करवाया, जो शायद ही किसी ने कराया होगा. उन्होंने इन तस्वीरों में लाइम रंग की बिकनी और ऑरेंज रंग का दुपट्टा कैरी किया हुआ है. जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक बेहद ही प्यार कैप्शन पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा "calm mumma=happy mumma"
लीजा हेडन-लीजा हेडन खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है. उन्होंने अपनी दूसरी प्रेगनेंसी को बताते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वे अपने पति और बेटे के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ बड़ा ही प्यार कैप्शन लिखा है "पार्टी ऑफ फोर ऑन दा वे" आप इस तस्वीर में एक और तस्वीर देख सकते है, जिसमें वे काफी खूबसूरत दिख रहीं हैं. उनके चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो भी साफ नजर आ रहा है. Photo Credit @lisahaydon
अर्पिता खान शर्मा-अर्पिता खान शर्मा बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की बहन है. उन्होंने आयुष शर्मा से अपनी शादी रचाई थी. अर्पिता की प्यारी बेटी मामू सलमान खान के 54 बर्थडे का तोहफा थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति और बेटे के साथ बेहद ही प्यारी फोटो शेयर करते हुए अपनी दूसरी प्रेगनेंसी अन्नोउंस की थी. उन्होंने साथ में एक कैप्शन भी शेयर किया. जिसमें लिखा था "दुनिया की सबसे इम्पोर्टेन्ट चीजों में से एक है परिवार और उसका प्यार." Photo Credit @arpitakhansharma
बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक कल्कि कोचलिन ने एक येलो मोनोकिनी में अपना पहला प्रेगनेंसी फोटोशूट करवाया. जिसमें वे एक च्युइंगगम फूलाती हुई बेहद ही क्यूट और खूबसूरत नजर आ रही हैं. कल्कि ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक बेहद ही प्यारा कैप्शन शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा "वे एक बलून की तरह फूल रही हैं" उनकी इस तस्वीर पर लोगों ने खूब प्यार दिया था और अपने कमेंटस की बौछार लगा दी थी. Photo Credit @kalkikanmani