बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ जब फिल्म इंडस्ट्री में आई थीं तो किसी ने नहीं सोचा था कि वो इतना बड़ा मुकाम हासिल करेंगी. कटरीना कैफ आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. सक्सेसफुल करियर को जी रहीं कटरीना कैफ निजी जिंदगी का बड़ा चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. वे शादी कर रही हैं. वो भी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल से.
कटरीना कैफ 9 दिसंबर को विक्की कौशल की दुल्हन बनेंगी. कटरीना कैफ के लाखों दीवाने हैं लेकिन एक्ट्रेस के दिल को तो विक्की कौशल भा गए. कटरीना की शादी में 2 दिन का वक्त बाकी है. इससे पहले हम आपको बता रहे एक्ट्रेस के बॉलीवुड सफर के बारे में.
कटरीना कैफ की फिल्मी पारी किसी भी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले एक्टर के लिए मिसाल है. एक अनजाना चेहरा जो कि आज लाखों दिलों की धड़कन है, इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम हासिल करना आसान नहीं है.
कटरीना ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडल की थी. 14 साल की उम्र में कटरीना कैफ ने हवाई में ब्यूटी कॉन्टैस्ट जीता था. उनका पहला मॉडलिंग असाइनमेंट ज्वैलरी कैंपेन के लिए था. मॉडलिंग में अपनी धाक जमाने के बाद कटरीना ने बॉलीवुड में कदम रखा.
कटरीना ने हिंदी एरॉटिक फिल्म बूम में काम कर सुर्खियां बटोरी थीं. इस बी ग्रेड मूवी में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर शामिल थे. इस मूवी में कटरीना ने बोल्डनेस फ्लॉन्ट की थी. मूवी से कटरीना को नोटिस किया गया और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.
बहुत कम लोग जानते होंगे कि कटरीना ने तेलुगू, मलयाली फिल्मों में भी काम किया है. उनकी दूसरी फिल्म Malliswari थी. कटरीना की एक्टिंग पर चाहे कितने भी सवाल उठे हो, पर उनकी खूबसूरती को देख एक्ट्रेस को कास्ट करने से मेकर्स चूके नहीं.
कटरीना कैफ के सक्सेफुल हिंदी करियर के पीछे सलमान खान का बड़ा हाथ है. कटरीना सलमान को अपना गॉडफादर भी बुलाती हैं. सलमान की बदौलत कटरीना को अच्छी फिल्में मिलीं, सलमान संग भी कटरीना की ऑनस्क्रीन पेयरिंग पसंद की जाती है.
कटरीना और सलमान डेट कर चुके हैं. वे शादी भी करने वाले थे. लेकिन ये सच नहीं हो पाया. सलमान और कटरीना ने मैंने प्यार क्यों किया, पार्टनर, एक था टाइगर, भारत, युवराज, टाइगर जिंदा है में काम किया है.
कटरीना की झोली में कई हिट मूवीज हैं. इनमें नमस्ते लंदन, वेलकम, रेस, सिंह इज किंग, पार्टनर, अपने, न्यूयॉर्क, अग्निपथ, एक था टाइगर, सूर्यवंशी जैसी मूवीज शामिल हैं. वक्त के साथ कटरीना की एक्टिंग में भी सुधार हुआ है.