संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. फिल्म ने रिलीज के बाद सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. गंगूबाई बनीं आलिया भट्ट खूब तारीफें बटोर रही हैं. तो वहीं एक एक्टर जिसमें छोटे से रोल में कमाल कर दिखाया है, वो हैं विजय राज. विजय ने इस फिल्म में रजिया बाई का किरदार निभाया है और उनका काम काफी बढ़िया है.
लेकिन ये पहली बार नहीं है जब विजय राज छोटे रोल में कमाल जोरदार काम करते नजर आए हों. ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें विजय को देखा जा चुका है और उनके काम से दर्शकों का दिल खुश किया है. आज हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.
फिल्म रन में विजय राज का कौवा बिरयानी वाला सीन आखिर कौन भूल सकता है. इस फिल्म के हीरो भले ही अभिषेक बच्चन थे, लेकिन महफिल विजय राज ने अपने इस जबरदस्त काम से लूटी थी. इस फिल्म में उन्हें कौवा बिरयानी खाते, छोटी गंगा समझकर नाले में कूदते और पेटीकोट बाबा के रूप में नाचते देख सभी हंसते-हंसते लोटपोट हुए थे.
फिल्म दीवाने हुए पागल में अक्षय कुमार के दोस्त के रूप में विजय राज नजर आए थे. इस रोल में उनकी कॉमिक टाइमिंग बढ़िया थी. रिमी सेन का पीछा करने वाला सीन याद है जब अक्षय ने विजय को माइक ठीक करने को दिया था? उसपर ना हंसना किसी के लिए भी मुश्किल था. विजय राज के एक्सप्रेशन ही लोगों को हंसाने के लिए काफी होते हैं.
फिल्म धमाल का एक सीन जो कोई भुलाए नहीं भूल सकता, वो है विजय राज का इंस्ट्रक्शन देने वाला सीन. इस फिल्म में विजय ने इमरजेंसी सर्विस एग्जीक्यूटिव की भूमिका निभाई थी. उनका शांत स्वाभाव के साथ मुश्किल में फंसे बमन और नारी को लैंडिंग के बारे में बताना कमाल था. ये सीन पूरे पांच मिनट का भी नहीं था लेकिन भी दर्शकों को जुबानी याद है.
अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम में विजय राज एक नकली फिल्म डायरेक्टर बने थे. विजय का किरदार उदय भाई को क्राइम करने से रोकने के लिए नकली फिल्म बनाने की एक्टिंग करता है. हालांकि अपने गुस्से के चलते मजनू भाई से पिटाई भी खाता है. ये रोल बहुत बड़ा नहीं था, लेकिन विजय राज ने जरूर फिल्म का मजा बढ़ा दिया था.
फिल्म डेली बेली, विजय राज के लिए ब्रेकथ्रू साबित हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने डॉन सोम्याजूलू का रोल निभाया था. फिल्म में विजय का किरदार हीरो को समगल करके व्लादिमीर नाम के रूसी आदमी से खुद को डिलीवर करवाता है. फिल्म में उनका गुस्सा इतना मजेदार था कि उन्हें देखकर डर लगने के बजाए हंसी आई थी. विजय राज का ये सीन आज एक फेमस मीम भी बन गया है.
फिल्म पटाखा में विजय राज का काम कमाल का था. भले ही ये फिल्म सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान के किरदारों पर थी, लेकिन विजय राज भी अपने बापू के रोल में छा गए थे.