जब बात फैशन की आती है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का कोई जवाब नहीं है. शिल्पा अपने फैशन और लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. अपने लुक्स को मॉडर्न और ट्रेंडी टच देने के लिए शिल्पा अपने आउटफिट्स से लेकर मेकअप और हेयर स्टाइल तक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती हैं.
फैशन वर्ल्ड में खुद को अपडेटेड रखने के लिए शिल्पा शेट्टी ने अपने आधे सिर को ही मुंडवा दिया. शिल्पा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना नया हेयर कट फ्लॉन्ट करते हुए एक रील वीडियो शेयर किया. वीडियो में शिल्पा बैकसाइड से अपने सिर के नीचे के हिस्से को मुंडवाते हुए दिखाई दीं.
शिल्पा ने अपने नए हेयर स्टाइल के वीडियो के साथ एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी लिखा- 'आप रिस्क लिए बिना और अपने कंफर्ट जोन से बाहर आए बिना हर दिन नहीं रह सकते हैं. चाहें वह अंडरकट बज कट हो या मेरा नया एरोबिक वर्कआउट: 'ट्राइबल स्क्वैट्स.
शिल्पा के नए हेयर स्टाइल का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई लोगों ने शिल्पा के लुक की तारीफ की, तो कई उन्हें सिर मुंडवाने पर जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. लेकिन ट्रोलर्स की परवाह किए बगैर शिल्पा ने अपने हेयर कट का एक दूसरा इनसाइड वीडियो शेयर करके बिना कुछ कहे ही अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दे दिया.
पहले वीडियो के साथ लिखे गए शिल्पा के कैप्शन से यह बात तो साफ है कि एक्ट्रेस अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से बिल्कुल कतराती नहीं हैं. उन्हें बाखूबी पता है कि फैशन वर्ल्ड में खुद को कैसे लाइमलाइट में रखा जाता है.
शिल्पा के वायरल हेयर लुक के अलावा एक्ट्रेस के इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक्स भी चर्चा में बने रहते हैं. एथनिक साड़ी को कैसे मॉडर्न टच दिया जाता है, यह शिल्पा ने ही फैंस को बताया और सिखाया है.
आज के दौर में जहां यूथ ट्रेडिशनल आउटफिट्स से ज्यादा वेस्टर्न आउटफिट की ओर आकर्षित हो रहा है, ऐसे समय में शिल्पा ने ट्रेडिशनल आउटफिट्स को ही वेस्टर्न टच देकर इंडोवेस्टर्न साड़ी का नया आइडिया इंवेंट किया.
ट्रेडिशनल साड़ी पर फंकी बेल्ट पहनना हो या फिर एक वेस्टर्न ड्रेस की तरह थाई हाई स्लिट कट देकर साड़ी को बोल्ड और ग्लैमरस लुक देना, यह सभी नए और ट्रेंडी स्टाइल्स शिल्पा ने ही क्रिएट किए हैं.
शिल्पा शेट्टी की इस ब्लैक साड़ी को देखा जाए तो यह अपने आप में ही एक खास डिजाइन है. साड़ी का ब्लाउज क्रॉप टॉप की तरह है, जिसके साथ पल्लू भी अटैच है. क्रॉप टॉप के साथ शिल्पा ने मैचिंग ब्लैक लॉन्ग स्ट्रेट स्कर्ट पहना है, जो कुछ हद तक धोती का लुक भी दे रहा है. शिल्पा का यह आउटफिट इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट का एक शानदार फ्यूजन है. यूथ के बीच शिल्पा के यह लुक्स काफी पॉपुलर हैं.
मेकअप हो, हेयर स्टाइल हो या फिर ट्रेंडी फ्यूजन आउटफिट्स, शिल्पा शेट्टी फैंस को फैशन गोल्स देती हैं. शिल्पा के लुक्स फैंस के बीच काफी पॉपुलर रहते हैं. फैंस शिल्पा के स्टाइल स्टेटमेंट को काफी पसंद भी करते हैं.