scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बचपन में ऐसी दिखती थीं बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस, देखकर पहचानना मुश्किल

करीना-दीपिका
  • 1/12

बॉलीवुड के एक्टर हो या फिर एक्ट्रेस वे अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर कर कनेक्टेड रहते हैं. उनके फैंस के दिलों में ये बात जरूर रहती होगी कि आखिर वे बचपन में कैसे थे. उनकी बचपन की फोटोज काफी वायरल भी होती हैं. आइए जानते हैं बचपन में करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, अनुष्का शर्मा, करण जौहर, करिश्मा कपूर से लेकर संजय दत्त तक कैसे थे ये स्टार्स.

दीपिका पादुकोण
  • 2/12

दीपिका पादुकोण
कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर पिक्चर शेयर की थी, ये पिक्चर उनके बचपन की है. तस्वीर में एक्ट्रेस बेड के पास जमीन पर बैठी दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा, "इंदिरानगर की गुंडी हूं मैं." इमेज में दीपिका काफी क्यूट ओर प्यारी लग रही हैं.  
picture credit: @deepikapadukone

जाह्नवी कपूर
  • 3/12

जाह्नवी कपूर
फिल्म धड़क से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर खूबसूरत अभिनेत्रियों में से हैं. उन्होंने काफी कम समय में अपनी अच्छी फैन फॉलोइंग बना ली है. एक्ट्रेस के बचपन की इमेज की बात करें तो वे बचपन में और भी ज्यादा क्यूट थीं. इस पिक्चर में भी जाह्नवी कपूर पोज देती नजर आ रही हैं. 
picture credit: @bollywood_tashan

Advertisement
अनुष्का शर्मा
  • 4/12

अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने कुछ समय पहले बेटी वामिका को जन्म दिया. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने भाई के साथ अपनी बचपन की थ्रोबैक पिक्चर शेयर की थी, इस पिक्चर में देखा जा सकता है दोनों ही कुर्सी और टेबल पर अखबार पढ़ते नजर आ रहे हैं. इमेज से अंदाजा लगाया जा सकता है अनुष्का अब जितनी शांत स्वभाव की हैं बचपन में वे उतनी ही चुलबुली थीं.
picture credit: @anushkasharma

सोनम कपूर
  • 5/12

सोनम कपूर
सोनम कपूर सुपरस्टार अनिल कपूर की बेटी हैं. सोनम कपूर की बचपन की इमेज से ये साफ दिख रहा है कि वे बचपन से ही कैमरा फ्रेंडली हैं. ये पिक्चर अनिल कपूर की फैमिली पिक्चर है, जिसमें वे बर्थडे सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. 
picture credit: @bollywood_tashan

अनन्या पांडे
  • 6/12

अनन्या पांडे
ये फोटो अनन्या पांडे ने होली के मौके पर शेयर की थी, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर दिखाई दे रही हैं. पिक्चर में जहां सुहाना पर शनाया शांत नजर आ रही हैं वहीं अनन्या पांडे हाथों में लेकर पोज देती दिख रही हैं. आपको बता दें अनन्या, सुहाना और शनाया आज भी काफी अच्छे दोस्त हैं.
picture credit: @ananyapanday

करीना कपूर खान-करिश्मा कपूर 
  • 7/12

करीना कपूर खान-करिश्मा कपूर 
करीना-करिश्मा जानी मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. करीना ने ये पिक्चर करिष्मा के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर में देखा जा सकता है एक्ट्रेस अपनी बड़ी बहन करिश्मा के संग खाना खाते दिख रही हैं. इस तस्वीर में जहां करिश्मा काफी यंग और खूबसूरत दिख रही हैं वहीं करीना की क्यूटनेस को काफी पसंद किया गया. 
picture credit: @kareenakapoorkhan

सारा अली खान 
  • 8/12

सारा अली खान 
फिल्म केदारनाथ से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस सारा अली खान मशहूर अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल होती हैं. पिक्चर में देखा जा सकता है एक्ट्रेस जितनी चुलबुली आज हैं उतनी बचपन में भी थीं. इस तस्वीर में सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ उनकी गोद में बैठी हुई हैं.  पिक्चर को करीना ने सारा के बर्थडे पर शेयर किया था. 
picture credit: @kareenakapoorkhan

करिश्मा कपूर
  • 9/12

करिश्मा कपूर
पिक्चर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपने बचपन के टाइम में करिश्मा कपूर काफी तेज और क्यूट थीं. इस पिक्चर में वे पापा रणधीर कपूर के साथ बैठी हुई हैं जहां वे कैमरे की ओर पोज दे रही हैं. आपको बता दें ये पिक्चर करिश्मा ने फादर्स डे पर शेयर की थी.  
picture credit: @therealkarismakapoor

Advertisement
करण जौहर
  • 10/12

करण जौहर
फिल्म मेकर करण जौहर आज के समय में अच्छी पहचान बना चुके हैं. करण ने अपनी फिल्मों से फैंस के दिलों में काफी जगह बनाई. फिल्म मेकर के बचपन की बात करें तो इस तस्वीर में वे अपनी दादी और अपनी मां के साथ दिखाई दे रहे हैं. ये फोटो करण जौहर ने खुद शेयर की थी. पिक्चर को शेयर करते हुए करण ने लिखा, "मेरी प्यारी दादी जिनको हम माता जी कहकर बुलाते थे और मेरी खूबसूरत मां" इमेज में देखा जा सकता है करण जौहर कैमरे की ओर पोज देते दिख रहे हैं. 
picture credit: @bollywood_tashan
 

संजय दत्त 
  • 11/12

संजय दत्त 
संजय दत्त को कौन नहीं जनता. वे अपने समय के मशहूर अभिनेता रहे हैं और आज भी उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई. उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. उनके बचपन की बात की जाए तो वे काफी क्यूट और भोले थे. इस इमेज में उनके चेहरे पर मासूमियत साफ झलक रही है. 
picture credit: @bollywood_tashan

रितेश देशमुख
  • 12/12

रितेश देशमुख
रितेश देशमुख फिल्मी दुनिया के जाने माने सितारें हैं. उन्होंने एक से एक बेहतरीन फ़िल्में की हैं. वे सोशल मीडिया मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ रील्स भी शेयर करते हैं. एक्टर के इस बचपन की तस्वीर को देख शायद ही आप अंदाजा लगा पाएंगे की ये रितेश देशमुख हैं. पिक्चर में देखा जा सकता है वे किसी से तोहफा ले रहे हैं और प्यारी सी स्माइल उनके चेहरे पर है. 
picture credit: @bollywood_tashan

Advertisement
Advertisement