scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

माधुरी से श्रद्धा कपूर तक, मालदीव में एक्ट्रेस ने बिखेरा ग्लैमर, PHOTOS

दिशा पाटनी
  • 1/8

टीवी सितारें हो या फिर बॉलीवुड सेलेब्स, मालदीव सभी के लिए पिकनिक स्पॉट बन चुका है. हर कोई मालदीव में हॉलिडे एन्जॉय करता दिखाई देता है. माधुरी दीक्षित से लेकर शिल्पा शेट्टी तक सभी ने मालदीव में ग्लैमर बिखेरा है. आइए जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने मालदीव में काफी एन्जॉय किया साथ ही उन एक्ट्रेस का गॉर्जियस लुक देखने को मिला. 

दिशा पाटनी अक्सर बीच साइड पर नजर आती रहती हैं. उनकी फोटोज देखकर लगता है कि दिशा को पानी और नेचर ने बेहद प्यार है. ये तस्वीर उनके मालदीव वेकेशन की है, जहां हमेशा की तरह वे बिकिनी में काफी अट्रैक्टिव दिखाई दे रही हैं और साथ ही वे बीच साइड पर धुप का मजा ले रही हैं. 
@dishapatani

कृष्णा श्रॉफ
  • 2/8

कृष्णा श्रॉफ अक्सर वेकेशन पर देखी जाती हैं. कृष्णा की कई तस्वीरें वायरल हुई थी, जोकि मालदीव वेकेशन से थीं. उनका लुक सभी को बेहद दिलचस्प लगता है. कृष्णा की ये तस्वीर काफी ग्लैमरस है और वे बीच के किनारे पोज करती नजर आ रही हैं. 
@kishushroff

माधुरी दीक्षित
  • 3/8

माधुरी दीक्षित खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. वे अक्सर अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए वेकेशन पर जाती रहती हैं. इस बार कई सेलेब्स की तरह एक्ट्रेस भी छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचीं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इस फोटो में वे बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. 
@madhuridixitnene
 

Advertisement
शिल्पा शेट्टी
  • 4/8

शिल्पा शेट्टी फिटनेस फ्रिक एक्ट्रेस में से एक हैं. वे भी अक्सर परिवार क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखाई देती हैं. शिल्पा की इन तस्वीरों ने काफी प्यार बटोरा था. उनका ये लुक फैंस को बेहद लुभाया था, वहीं साथ ही इन तस्वीरों के कारण वे चर्चा का विषय बन गई थीं. 
@theshilpashetty

ईशा गुप्ता
  • 5/8

ईशा गुप्ता जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. इन तस्वीरों में ईशा गुप्ता का ग्लैमरस अंदाज और लुक्स देखने को मिल रहा है. तस्वीर में देखा जा सकता है ईशा प्रिंटेड स्विमसूट में नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
@egupta 

शिबानी दांडेकर
  • 6/8

शिबानी दांडेकर अपनी तस्वीरो को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. इस पिक्चर में शिबानी ने ब्लू कलर की बिकिनी कैरी की हुई है, जहां वे समुंदर किनारे एक लकड़ी के डेक पर बैठी हुई हैं. उनकी अदाएं फैंस को काफी पसंद आती हैं. 
@shibanidandekar

श्रद्धा कपूर
  • 7/8

श्रद्धा कपूर फिलहाल मालदीव में हैं,. वे पिछले 2 महीने में तीसरी बार मालदीव पहुंचीं हैं. श्रद्धा की ये तस्वीर बेहद ही प्यारी है, जहां उनका बैकग्राउंड भी काफी शांत और खूबसूरत लग रहा है. 
@shraddhakapoor

हिना खान
  • 8/8

हिना खान अपने फैशन ट्रेंड को लेकर काफी चर्चित रहती हैं. उनके लुक्स इंटरनेट पर तेजी से वायरल होते हैं. हिना का ये बीच साइड अंदाज भी काफी क्यूट और अट्रैक्टिव है. वे इस तस्वीर में पोज देती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीर मालदीव वेकेशन में से एक है. 
@realhinakhan

Advertisement
Advertisement