बॉलीवुड सेलेब्स की वेडिंग में वेन्यू से लेकर उनके डिजाइनर्स आउटफिट्स तक, हर चीज बेहद खास और एक्सपेंसिव होती है. शादी की सबसे खास और पवित्र चीज मंगलसूत्र पर भी सेलेब्स खास ध्यान देते हैं, क्योंकि हिंदू धर्म में शादीशुदा महिला के लिए मंगलसूत्र का खास महत्व होता है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी अपनी संस्कृति को ध्यान में रखकर शादी के बाद मंगलसूत्र पहनना नहीं भूलती हैं.
लेकिन बदलते जमाने के साथ मंगलसूत्र के डिजाइन में भी काफी बदलाव आया है. बॉलीवुड ब्राइड्स ने मंगलसूत्र के स्टाइलिश डिजाइन्स को लेकर एक नया ट्रेंड सेट किया है. ट्रेंडी डिजाइन के साथ-साथ बॉलीवुड डीवास के मंगलसूत्र काफी कीमती भी होते हैं, जिनके प्राइज जानकर कोई भी दंग रह सकता है. आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के मोस्ट एक्सपेंसिव मंगलसूत्र के बारे में...
पत्रलेखा
पत्रलेखा ने बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव से हाल ही में ग्रैंड वेडिंग की है. शादी के बाद पत्रलेखा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वो अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई थीं. पत्रलेखा का मंगलसूत्र कोई आम मंगलसूत्र नहीं था, बल्कि उसे मशहूर डिजाइनर सब्यासाची ने डिजाइन किया है, जिसकी कीमत 1,65,000 रुपये है.
प्रियंका चोपड़ा जोनस
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में निक जोनस संग ग्रैंड वेडिंग की थी. प्रियंका की शादी बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी. एक्ट्रेस ने अपनी शादी में सब्यासाची का डिजाइनर मंगलसूत्र पहना था, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है.
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की शादी में उनके आउटफिट्स से लेकर ज्वैलरी तक ने खूब चर्चा बटोरी थी. दीपिका ने अपनी शादी में हर चीज को खास रखा था. एक्ट्रेस की वेडिंग में रणवीर सिंह ने उन्हें जो मंगलसूत्र पहनाया था उसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जाती है.
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में विराट कोहली संग शादी रचाई थी. विराट और अनुष्का की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था. रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी शादी में विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को करीब 52 लाख रुपये का मंगलसूत्र पहनाया था.
ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने अपनी शादी में 45 लाख रुपये का मंगलसूत्र पहना था, जिसमें डायमंड लगे थे.
काजोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अजय देवगन संग अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों की मौदूगी में शादी की थी. शादी में एक्ट्रेस ने अपने लिए खास और कीमती मंगलसूत्र चुना था. रिपोर्ट्स की मानें तो काजोल के मंगलसूत्र की कीमत 21 लाख रुपये थी.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी में आउटफिट्स से लेकर ज्वैलरी तक, हर चीज रॉयल थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा को कीमती गिफ्ट्स देकर स्पेशल फील कराने वाले राज कुंद्रा ने शादी में एक्ट्रेस को करीब 30 लाख रुपये का मंगलसूत्र पहनाया था.
सोनम कपूर
सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से रॉयल अंदाज में शादी रचाई थी. सोनम की शादी की तस्वीरों ने भी इंटरनेट पर खूब धूम मचाई थी. लेकिन एक्ट्रेस की शादी में सबसे ज्यादा चर्चा उनके मंगलसूत्र ने बटोरी थी. सोनम के मंगलसूत्र पर आनंद आहूजा और उनके जोडिएक साइन बने हुए थे, जिसके बीच में एक डायमंड का पेंडेंट भी था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम के मंगलसूत्र की कीमत 55 लाख रुपये थी.