scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सैफ-करीना, प्रियंका-निक, कैसे कपल ने किया था प्रपोज? रोमांटिक है स्टोरी

प्रियंका और निक
  • 1/8

वेलेंटाइंस वीक चल रहा है. आज 8 फरवरी को प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. आज हम बात कर रहे हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने अपने पार्टनर को बड़े ही रोमांटिक तरीके से प्रपोज किया. आइए जानते हैं स्टार्स लव प्रपोजल के बारे में...
 
सबसे पहले बात करते हैं निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की. दोनों की जोड़ी अपने आप में कपल गोल्स सेट करती है. दोनों की मुलाकात 2017 के मेट गाला में हुई, फिर कुछ समय बाद दोनों को प्यार हो गया. 20 जुलाई 2018 में निक ने प्रियंका को शादी के लिए प्रपोज किया था. निक ने प्रियंका को ग्रीस में प्रपोज किया था. इस बारे में निक ने बताया था- 'मैं घुटनों पर बैठा और कहा- क्या आप मुझे इस दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान बनाएंगी. इस दौरान प्रियंका 45 सेकेंड तक शांत रही. इसके बाद मैंने कहा कि अगर आपको को कोई आपत्ति नहीं तो मैं इस रिंग को आपकी उंगली में पहनाने जा रहा हूं.' 

करीना और सैफ
  • 2/8

करीना कपूर खान जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. सैफ और करीना काफी एक्साइटेड हैं. दोनों अपनी मैरिज लाइफ में काफी खुश हैं. करण जौहर के शो में करीना ने सैफ के प्रपोजल के बारे में बताया था. करीना ने बताया कि सैफ ने उन्हें पेरिस में मिलने के कुछ महीने बाद प्रपोज किया था. लेकिन, मैंने मना कर दिया था. ट्रिप के दौरान उन्होंने मुझसे इस बारे में दोबारा पूछा- मैं उस समय इस बारे में कोई बात नहीं की. क्योंकि, उस समय मैं अपने करियर पर फोकस कर रही थी. इसलिए, मैंने उनसे इस बात को लेकर कुछ समय मांगा और दो दिन बाद हां कर दिया.  

पति संग शिल्पा
  • 3/8

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. नवंबर 2009 में शिल्पा, राज कुंद्रा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. राज कुंद्रा ने बड़े ही रोमांटिक तरीके से शिल्पा को प्रपोज किया था. एक पोस्ट में शिल्पा ने बताया था- मुझे आज भी याद है आपने ली ग्रैंड होटल पेरिस का पूरा बैंकेट हॉल बुक कर लिया था. और मुझे ये कहकर बुलाया था कि जल्दी सफर  करना है. जब मैं अंदर आई तो आपने तो अपने घुटनों पर बैठ कर आपने मुझे रिंग के साथ सप्राइज किया था. साथ में म्यूजिक भी बज रहा था. Ufff!. वो प्रपोजल मेरे सपनों से परे था. तब से अभी तक आप मेरे सपनों को पूरा कर रहे हैं."  
 

Advertisement
पति संग सोनम
  • 4/8


सोनम कपूर और आनंद आहूजा रोमांटिक कप्लस में से एक हैं. कुछ समय पहले ही सोनम ने पति आनंद संग एक फोटो शेयर करते हुए अपने प्रपोजल के बारे में बता था. फोटो में आनंद सोनम को किस करते दिख रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए सोनम ने लिखा था- एक खूबसूरत ट्रिप की तस्वीर जब मेरे पति ने मुझे प्रपोज किया".  #august2017 #newyork #everydayphenomenal. आनंद ने सोनम को न्यूयॉर्क में प्रपोज किया था.
 

ऐश्वर्या और अभिषेक
  • 5/8


अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी की बात करें तो ये फिल्मी सेट से शुरू हुई. अभिषेक ने ऐश्वर्या को फिल्म गुरु के प्रमोश्ंस के दौरान न्यूयॉर्क में प्रपोज किया था. खास बात ये थी कि अभिषेक ने फिल्म गुरु में जो अंगूठी उन्हें पहनाई थी, उसी अंगूठी से उन्होंने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था. ऐश्वर्या ने तुरंत उन्हें हां कर दिया था.
 

गौरी और शाहरुख
  • 6/8

शाहरुख खान और गौरी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. दोनों एक-दूसरे के लिए मजबूत शील्ड की तरह उभरे हैं. शाहरुख ने गौरी को जब प्रपोज किया था उस समय वे एक स्ट्रगलिंग एक्टर थे. शाहरुख ने गौरी को मुंबई में बीच किनारे प्रपोज किया था.    
 

करण और बिपाशा
  • 7/8


लव बर्ड्स करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की जोड़ी शानदार है. करण ने बिपाशा को Koh Samui में न्यू ईयर इव पर घुटने पर बैठ कर प्रपोज किया था. बैकड्रॉप में आतिशबाजी हो रही थी और बिपाशा इसका वीडियो बना रही थीं. करण ने उन्हें अचानक प्रपोज कर शॉक्ड कर दिया था. रिप्लाई में बिपाशा ने Okay कहा था.

अक्षय और ट्विंकल
  • 8/8


ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की जोड़ी कपल गोल्स देती है. दोनों की लव स्टोरी कमाल है. फिल्में करते-करते दोनों के बीच में प्यार हुआ था. अक्षय ने ट्विंकल को जब शादी के लिए प्रपोज किया था तो उस वक्त ट्विंकल की फिल्म मेला रिलीज होने वाली थी. तो उन्होंने अक्षय से कहा था कि अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो वो शादी कर लेंगी. फिल्म फ्लॉप हुई और अक्षय कुमार और ट्विंक खन्ना हमेशा के लिए एक हो गए.
 

Advertisement
Advertisement