बॉलीवुड की अभिनेत्रियां आए दिन सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. कभी अपने फैशन को लेकर तो कभी अपनी फिटनेस के कारण. उनमें से कुछ हैं सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे. ये एक्ट्रेस उनमें से एक हैं जिन्होंने आपको शायद ही कभी निराश किया होगा. ये अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से काफी कनेक्टेड रहती हैं. फिलहाल तीनों अभिनेत्री अपनी तस्वीरों को लेकर काफी चर्चा में हैं और उसी चर्चा की वजह से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ ग्लैमरस फोटोज को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. हाल ही में सारा ने ऑरेंज बिकनी में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में सारा समुद्र किनारे धूम का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, "विटामिट सी की डेली डोज. उनकी इन तस्वीरों को उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं.
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म अतरंगी रे में काम करती नजर आएंगी. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ काम कर रही हैं. पिछली बार एक्ट्रेस को वरुण धवन संग कुली नंबर 1 में देखा गया था. लेकिन वो फिल्म इतनी सफल साबित नहीं हुई थी.
बात करें जाह्नवी कपूर कि तो वे राजकुमार राव संग फिल्म ‘रूही’ में नजर आने वाली हैं लेकिन उससे पहले वे काफी चर्चा में हैं. बुधवार को ही इस फिल्म का नदियों पार गाना रिलीज हुआ है, जो आते ही छा गया है. इस गाने के बाद अब जाह्नवी ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
इन तस्वीरों में जाह्नवी का लुक सभी को बेहद पसंद आ रह है, और ये तस्वीरें देखते ही देखते इंटरनेट पर छा चुकी हैं. जाह्नवी की इन तस्वीरों पर उनके फैंस काफी प्यार दे रहे हैं, साथ में अपनी प्रतिक्रियां भी साझा कर रहे हैं.
जाह्नवी कपूर आखिरी बार फिल्म गुंजन सक्सेना में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने भारत की पहली महिला पायलट का किरदार निभाया था. फिल्म में जाह्नवी का रोल काफी पसंद किया गया था.
जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से सिनेमा में डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने ईशान खट्टर के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. इसके बाद उन्होंने ओटीटी पर 'घोस्ट स्टोरी' में अहम रोल प्ले किया था.
अनन्या पांडे भी जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. वे आए दिन तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी नई फोटोज शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं. अनन्या तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वे अपने फैशन के साथ-साथ ड्रेस को भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
अनन्या अपने फैशन सेंस को काफी मेंटेन रखती हैं. वे अपनेआप को फिट रखने और स्टाइलिश दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. अनन्या हमेशा अपने फैशन को देखने का तरीका बदलती दिखाई देती हैं. अनन्या की इन तस्वीरो में उन्होंने कैज़ुअल लुक कैरी किया हुआ है.
अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा, "vibin n thrivin." उनकी इन तस्वीरों पर काफी प्रतिक्रियां मिल रही हैं. उनके फैंस कमेंटस कर नहीं थक रहे हैं. बता दने उनकी तस्वीरें आते ही वायरल होती नजर आती हैं.