scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शमिता शेट्टी से लेकर अमीषा पटेल तक, वो एक्ट्रेस जिन्हें भूली इंडस्ट्री, जानें कहां है?

किम शर्मा
  • 1/8

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कलाकारों का उतार चढ़ाव बना रहता है. कुछ फिल्मी जगत से खुद ही दूर हो जाते है तो कुछ चाह कर भी अपनी जगह नहीं बना पाते. आइए जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जो हुई फिल्मी जगत से दूर.  
 

रिमी सेन 
  • 2/8

रिमी सेन 
फिल्म हंगामा से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस रिमी सेन अपने समय की जानी-मानी एक्ट्रेस में से हैं. फिल्म हंगामा में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में उन्होंने परेश रावल, अक्षय खन्ना, राजपल यादव, शक्ति कपूर और अन्य सेलेब्स के साथ रोल प्ले किया था. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस धूम, बागवान, दीवाने हुए पागल और गोलमाल जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं, लेकिन किसी कारण उन्हें अचानक इंडस्ट्री को छोड़ दिया. आपको बता दें रिमी पिछली बार थैंक यू में नजर आई थीं. 
picture credit: @subhamitra03

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rimi Sen (@subhamitra03)

शमिता शेट्टी
  • 3/8

शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी, शिल्पा शेट्टी की बहन हैं. उन्होंने फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ कई मशहूर सेलिब्रिटीज ने किरदार निभाया था. इसके अलावा वे जहर, कैश जैसी अन्य फिल्मों में नजर आईं, लेकिन अपनी पहचान कुछ ख़ास नहीं बना पाईं. आपको बता दें फ़िलहाल वे फिल्मी जगत से काफी दूर हैं. 
picture credit: @shamitashetty_official

Advertisement
अमीषा पटेल
  • 4/8

अमीषा पटेल
फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने उस समय काफी सुर्खियां बटोरी. वे एक समय में बेहतरीन एक्ट्रेस कि लिस्ट में शामिल होती थीं. इसके अलावा उनकी फिल्म गदर भी काफी सुपरहिट रही, लेकिन किसी वजह से उनको बॉलीवुड छोड़ना पड़ा. आपको बता दें हाल ही में एक्ट्रेस को बिग बॉस 14 के घर में देखा गया था, जहां उन्होंने अपनेआप को बिग बॉस घर की मालकिन बताया.  
picture credit: @ameeshapatel9

किम शर्मा 
  • 5/8

किम शर्मा 
फिल्म मोहब्बतें में किम का अट्रैक्टिव लुक सभी को बेहद पसंद आया था. इसके अलावा वे तुमसे अच्छा कौन है, लेडीज टेलर, कहता है बार-बार में देखा गया, हालांकि उनकी ये फ़िल्में परदे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. उनके फैंस ने उनकी ज्यादा फ़िल्में तो नहीं देखी लेकिन उन्होंने फिल्म मोहब्बतें से अपनी एक पहचान जरूर बनाई. 
picture credit: @kimsharmaofficial

कोयना मित्रा
  • 6/8

कोयना मित्रा
बॉलीवुड अदाकारा कोयना मित्रा को सबसे पहले फिल्म रोड के आइटम सॉन्ग में देखा था. एक्ट्रेस का गाना साकी-साकी भी काफी पॉपुलर हुआ. लोग आज भी उस गाने को सुन्ना काफी पसंद करते हैं. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में उनके साथ संजय दत्त भी नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने अपना सपना मनी-मनी और एक खिलाड़ी एक हसीना जैसी फिल्मों में काम किया. 
picture credit: @officialkoenamitra

नम्रता शिरोडकर
  • 7/8

नम्रता शिरोडकर
नम्रता शिरोडकर ने फिल्म जब प्यार किसी से होता है से बॉलीवुड में कदम रखा, जिसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आईं. उनको पिछली बार साल 2004 में फिल्म रोक सको तो रोक लो में देखा गया था. अब अदाकारा ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से शादी करने के बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया. आपको बता दें वे संजय दत्त कि फिल्म वास्तव में भी दिखाई दी थीं. 
picture credit: @namratashirodkar

रिमी सेन
  • 8/8

Picture Credit: इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement