scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सुशांत की 'दिल बेचारा' को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च, ये रही पूरी लिस्ट

2020 फिल्में
  • 1/11

महामारी के कारण इस बार बॉलीवुड की फिल्में बड़े पर्दे पर धमाल नहीं मचा पाई, लेकिन OTT प्लेटफार्म से खूब नाम कमाया. गूगल ने 2020 में सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. इन फिल्मों के ट्रेलर से लेकर गाने तक लोगों को बेहद पसंद आया है. इन फिल्मों में सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा से लेकर दीपिका पादुकोण की छपाक तक शामिल हैं. देखें पूरी लिस्ट. 

दिल बेचारा
  • 2/11

दिल बेचारा- मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित, दिल बेचारा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है. दिल बेचारा 24 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में संजना संघी ने अहम भूमिका निभाई थी. बता दें सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा लिस्ट में नंबर 1 पर है.

Soorarai Pottaru
  • 3/11

Soorarai Pottaru- Soorarai Pottaru का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है. इसमें सूर्या अहम किरदार में हैं. कृष्णकुमार बालासुब्रमण्यम और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल सहायक भूमिकाएं निभाते हैं. ये फिल्म सिंप्लीफाई डेक्कन के फाउंडर जी आर गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं से प्रेरित है. 

Advertisement
तानाजी
  • 4/11

तानाजी- यह अजय देवगन स्टारर छत्रपति शिवाजी के दाहिने हाथ सुबेदार तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है. काजोल ने फिल्म में अजय की ऑन-स्क्रीन पत्नी की भूमिका निभाई है. फिल्म में सैफ अली खान भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म ने पर्दे पर धमाल मचाकर रख दिया था. 

शकुंतला देवी
  • 5/11

शकुंतला देवी- ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसमें विद्या बालन ने ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी का किरदार निभाया था.

गुंजन सक्सेना
  • 6/11

गुंजन सक्सेना- ये फिल्म IAF पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है. फिल्म में जान्हवी कपूर ने गुंजन सक्सेना की भूमिका निभाई है. यह शरण शर्मा द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म ने भी लोगों का खूब दिल जीता है. हालांकि इसे लेकर विवाद भी हुआ था.

लक्ष्मी
  • 7/11

लक्ष्मी-फिल्म लक्ष्मी एक हॉरर कॉमेडी है. जो राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित है. इसमें अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी ने अहम किरदार निभाया था. बता दें फिल्म अपने नाम को लेकर भी काफी चर्चा में रही थी.

सड़क 2
  • 8/11

सड़क 2- सड़क 2, साल 1991 की हिट फिल्म सड़क का सीक्वल है. इसमें आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को भले ही लोगों ने पसंद न किया हो, लेकिन मोस्ट सर्च्ड मूवी 2020 की लिस्ट में सड़क 2 का नाम शामिल है.

बागी 3
  • 9/11

बागी 3- बागी 3 हिट फ्रेंचाइजी बागी का तीसरा पार्ट है. इसमें टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं. यह अहमद खान द्वारा निर्देशित है. फिल्म में श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख भी अहम भूमिका में देखा गया था.

Advertisement
एक्सट्रैक्शन
  • 10/11

एक्सट्रैक्शन- अमेरिकन थ्रिलर इस लिस्ट में जगह बनाने वाली एकमात्र हॉलीवुड फिल्म है. एक्सट्रैक्शन सैम हैरगवे द्वारा निर्देशित है. क्रिस हेम्सवर्थ, पंकज त्रिपाठी, रणदीप हुड्डा स्टारर इस फिल्म की शूटिंग भारत में हुई थी. इसे जनता का खूब प्यार मिला.

गुलाबो सिताबो
  • 11/11

गुलाबो सिताबो- गुलाबो सिताबो एक पारिवारिक-कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अहम किरदार में थे. इस फिल्म को दर्शकों ने गूगल पर काफी सर्च किया है. 

Advertisement
Advertisement