scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

तेरे नाम से लेकर राधे तक, फैंस के दिलों पर छाए सलमान के ये दमदार लुक्स

सलमान खान
  • 1/8

फिल्मी दुनिया का एक ऐसे अभिनेता जिन्होंने अपनी एक्टिंग, अपने अंदाज और अपने लुक्स से हर किसी का दिल जीता है. बॉलीवुड दुनिया के ऐसे एक्टर जिनकी दीवानी पूरी दुनिया है. हम और किसी की नहीं बल्कि सलमान खान की बात करे रहे हैं. उनके फैंस की दीवानगी कुछ ऐसी है कि उनकी एक झलक पाने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं. लोग सलमान के साथ उनके उनकी फिल्म के हर किरदार के दीवाने हैं, तो आइए जानते हैं कौन सी वो फिल्में हैं जिसके लुक फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुए. 

सलमान खान
  • 2/8

तेरे नाम 
साल 2003 में आई फिल्म 'तेरे नाम' सलमान की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. यह फिल्म तेलुगू फिल्म 'सेतु' का हिंदी रीमेक है. उनकी इस फिल्म के लुक की बात करें तो वे बेहद ही एग्रेसिव था साथ ही उनका हेयरकट फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. फिल्म में से एक डायलाग भी काफी लोकप्रिय होता है और उनकी इस फिल्म की बात करें तो वह था 'एक बार बोलता हूं और वो फाइनल हो जाता है.'

सलमान खान
  • 3/8

वांटेड 
साल 2008 में रिलीज हुई 'वांटेड' ने सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग बना दिया था. उनकी इस फिल्म के लुक की बात करें तो वह काफी कूल दिखाई दिए थे. शर्ट के बटन खोलकर चलना, हाथ में रुमाल बांधना उनका यह स्टाइल भी फैंस के बीच काफी चर्चित हुआ था. इस फिल्म के पॉपुलर डायलाग की बात करें तो वह था, "एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, तो फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता."

Advertisement
सलमान खान
  • 4/8

दबंग 
फिल्म दबंग साल 2010 में रिलीज हुई थी, जिसको फैंस ने बेहद प्यार दिया था. फिल्म में पुलिस के लुक में सलमान काफी बेहतरीन दिखाई दे रहे थे. इस लुक में उनका चश्मा लगाने का स्टाइल काफी चर्चा में आया था, वहीं दबंग के सीक्वल में भी उनका ये स्टाइल जारी रहा. उनकी इस फिल्म के फेमस डायलाग की बात करें तो वह है स्वागत नहीं करोगे हमारा. 

सलमान खान
  • 5/8

हम दिल दे चुके सनम 
सलमान खान की फिल्म हम दिल दे चुके सनम साल 1999 में बड़े परदे पर रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या राय ने अहम किरदार निभाया था. उनके इस फिल्म में लुक की बात करें तो वे काफी चुलबुले तरीके के थे. इस फिल्म में उन्होंने कानों में बाली पहनी थी जोकि काफी चर्चा में आई थी. 

सलमान खान
  • 6/8

हम आपके हैं कौन 
सलमान की फिल्म हम आपके हैं कौन आज भी बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. आज भी दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए पीछे नहीं हटते हैं. यह फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से उनका मजाकिया अंदाज, चुलबुला पन और परिवार के प्रति प्यार काफी लोकप्रिय हुआ था. साथ ही इस फिल्म का गाना 'दीदी तेरा देवर दीवाना' का एक सीन काफी सुर्ख़ियों में आया था जोकि है गुलेल से माधुरी की तरफ फूल फेकते हैं. 

सलमान खान
  • 7/8

राधे:योर मोस्ट वांटेड भाई 

अब सलमान की फिल्म राधे इस साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म के ट्रेलर लांच के बाद से ही काफी अफरा-तफरी मच गई थी, अब फिल्म के गाने धूम मचा रहे हैं. इस फिल्म में सलमान के लुक की बात करें तो ट्रेलर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है वे जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे. फिल्म के ट्रेलर में भाईजान का एक्‍शन है, स्‍वैग है और वही सबको भाने वाला अंदाज है. अब देखना यह होगा की सलमान ने इस बार फिर फैंस को खुश किया है कि नहीं. 

सलमान खान
  • 8/8

अंतिम 
इस समय सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. फिल्म में एक्टर एक सिख कॉप का रोल प्ले करने जा रहे हैं. फिल्म में उनके लुक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने एक्टर का एक वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो के जरिए अंतिम फिल्म से सलमान खान का लुक वायरल हो गया था. आपको बता दें पगड़ी लगाए सलमान खान अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहे थे. क्या सलमान की फिल्म उनकी और फिल्मों को टक्कर दे पाएगी या नहीं?  

Advertisement
Advertisement