scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ट्विंकल से सारा तक, पेरेंट्स की हुबहू कॉपी लगते हैं ये सेलिब्रिटी!

सैफ अली खान और इब्राहिम अली खान
  • 1/9

फिल्म दुनिया में जितनी पॉपुलैरिटी सेलिब्रिटीज की है, उतने ही उनके बच्चों की भी है. फिल्मी दुनिया में कई बच्चे ऐसे हैं जो अपने पेरेंट्स के वजह से लाइमलाइट में है और सुर्खियों बटोरते है हैं. सेलिब्रिटीज के फैंस उनके बच्चों को फॉलो करते है हम आपको इंडस्ट्री के ऐसे बच्चों के बारे में बता रहे हैं, जो अपने पैरेंट्स की कार्बन कॉपी है.

अमृता सिंह और सारा अली खान
  • 2/9

अमृता सिंह और सारा अली खान: सैफ अली खान की पत्नी रहीं अमृता सिंह अपने समय की एक मशहूर एक्ट्रेस है उन्होंने अपने टाइम में खूब नाम कमाया और एक मुकाम हासिल किया. अमृता की बेटी सारा अली खान ने जब फिल्‍मों में डेब्‍यू किया था, तो हर जगह बस यही सुनने में आ रहा था "सारा अपनी मां अमृता की कार्बन कॉपी है". सारा का नैन-नक्श उनकी मां से काफी मिलता है.

सैफ अली खान और इब्राहिम अली खान
  • 3/9

सैफ अली खान और इब्राहिम अली खान: इब्राहिम अली खान, सैफ अली खान के बेटे और सारा अली खान के भाई है. वे अपने पिता के कारण काफी चर्चा में रहते है यंग ऐज में सैफ बिल्कुल वैसे ही दिखते थे, जैसे अभी उनके बेटे इब्राहिम दिखते हैं. लोगों का मानना है अगर आप दोनों की तस्वीर देखेंगे तो आप भी खा जाएंगे धोखा 

Advertisement
डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना
  • 4/9

डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना: मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया और उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना के लुक्स भी एक दूसरे से खूब मेल खाते है. वे अपनी मां की हूबहू कॉपी लगती है ट्विंकल को उनकी मां का दूसरा वर्जन कहना गलत नहीं होगा.

शाहरुख खान और आर्यन खान
  • 5/9

शाहरुख खान और आर्यन खान: बॉलीवुड के खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान है आर्यन बिल्कुल अपने पिता शाहरुख जैसे दिखते है. बाप बेटे की तवीरें अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होती है जिन्हें फैंस खूब प्यार देते है. लोगों का कहना है इब्राहिम बिलकुल अपने पिता की कार्बन कॉपी है. पिता शाहरुख की वजह से दोनों बेटे हाइलाइटेड रहते है साथ में उनके चर्चे भी बेहद है.

आलिया भट्ट और सोनी राजदान
  • 6/9

आलिया भट्ट और सोनी राजदान: आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान है. एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत "स्टूडेंट ऑफ थे ईयर" से की थी. आलिया के पिता महेश भट्ट है. आलिया और उनकी मां सोनी राजदान की तस्वीर देखकर आप खुद हैरान हो सकते है, कि कोई इतना कैसे मेल खा सकता है.

बबिता कपूर और करिश्मा कपूर
  • 7/9

बबिता कपूर और करिश्मा कपूर: करिश्मा कपूर 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही है और इनकी शक्ल भी अपनी मां और बीते जमाने की एक्ट्रेस बबिता कपूर से काफी मिलती जुलती है.

ऋत‍िक रोशन और राकेश रोशन
  • 8/9

 ऋत‍िक रोशन और राकेश रोशन: डांसिंग स्टार ऋत‍िक रोशन ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. लेकिन उनके लुक्स और स्टाइल हमेशा से ही सुर्खियों में रहते है.ऋत‍िक हूबहू अपने पिता राकेश रोशन से मेल खाते है. फैंस को लगता है कि ऋत‍िक आंखें उनके पिता राकेश रोशन की तरह है.

ईशा और हेमा मालिनी
  • 9/9

ईशा और हेमा मालिनी: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की दो बेटियां है ईशा और आहना. ईशा देओल के लुक हेमा मालिनी से काफी मिलते जुलते है जहा आहना इतना मेल नहीं खाती. ईशा अपनी मम्मी की तरह ही बेहतरीन क्लासिकल डांसर भी है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement