scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Alia Bhatt Bathtub Photos: ग्लैमरस लुक में आलिया भट्ट ने बर्लिन को कहा Bye, बाथटब में दिए किलर पोज

आलिया भट्ट
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इंस्टा पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें  शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है. आलिया भट्ट ने बर्लिन को अलविदा कहते हुए अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें  वे बाथटब में किलर पोज देती नजर आईं.

आलिया भट्ट
  • 2/8


इन तस्वीरों में आलिया ने शॉर्ट व्हाइट ड्रेस पहनी है. इस आउटफिट को एक्ट्रेस ने व्हाइट ब्लेजर के साथ कंप्लीट किया है. बाथटब में लेटकर आलिया ने जो स्टनिंग पोज दिया है, उनका स्वैग देखने लायक है. 
 

आलिया भट्ट
  • 3/8


हेयरबन, जीरो एक्सेसरीज और मिनिमल मेकअप के साथ आलिया ने अपने लुक को सिंपल रखा है. तस्वीरों में आलिया की खूबसूरती पर कोई भी अपना दिल हार जाए.  एक  फोटो में आलिया वॉशरूम की स्लैब पर बैठी पोज देती दिखीं. 
 

Advertisement
आलिया भट्ट
  • 4/8


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा- बाय बाय बर्लिन. किसने सोचा होगा आलिया बर्लिन को इतने ग्लैमरस अंदाज में अलविदा कहेंगी. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आलिया की फोटोज पर सेलेब्स कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं.
 

आलिया भट्ट
  • 5/8

अनुष्का शर्मा ने लिखा स्टनिंग, मनीष  मल्होत्रा ने हार्ट इमोजी बनाए हैं. जाह्नवी कपूर ने लिखा- एक्सक्यूज मी प्लीज. हुमा कुरैशी ने आलिया को गॉर्जियस तो अनन्या पांडे ने ऑब्सेसड बताया. वैसे आलिया के इस  लुक की तारीफ तो बनती है.
 

आलिया भट्ट
  • 6/8

अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रीमियर को अटेंड करने आलिया भट्ट बर्लिन गई थीं. वहां एक्ट्रेस ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया. आलिया के साथ संजय लीला भंसाली भी मौजूद रहे. इस बर्लिन ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें आलिया शेयर करना नहीं भूलीं.

आलिया भट्ट
  • 7/8


कहना पड़ेगा कि आलिया भट्ट ने बर्लिन में फैशन स्टैंडर्ड सेट किए. बॉलीवुड क्वीन ने बर्लिन में अपने ऑल व्हाइट लुक से खलबली मचा दी. आलिया की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया गया. बर्लिन में आलिया का फैशन ऑनपॉइंट था.

आलिया भट्ट
  • 8/8

बर्लिन में आलिया अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी  का सिग्नेचर नमस्ते पोज करना नहीं भूली. फिल्म के प्रीमियर नाइट में आलिया ने गंगूबाई पोज को दोहराया. यहां व्हाइट सीक्वेन साड़ी में आलिया जंच रही थीं. आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को थियेटर्स में रिलीज हो रही है.  


PHOTOS: ALIA BHATT INSTAGRAM
 

Advertisement
Advertisement