बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फैन्स के बीच इसकी चर्चा हो रही है. आलिया भट्ट इस फिल्म में एक दमदार लुक में नजर आ रही हैं. अपनी बुलंद आवाज और नखरों के साथ आलिया फैन्स के दिलों की धड़कनें तेज कर रही हैं.
ट्रेलर रिलीज के तुरंत बाद रणबीर कपूर टी-सीरीज के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए. पैपराजी के कैमरे में कैद होते हुए रणबीर ने गर्लफ्रेंड आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का सिग्नेचर स्टेप कर सभी को इंप्रेस कर दिया.
इस दौरान की सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रही हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ही हर पल एक-दूसरे को सपोर्ट भी करते नजर आते हैं.
रणबीर कपूर की बात करें तो वह ब्लू चेक शर्ट और डेनिम जीन्स में नजर आए. ब्लैक शेड्स और मास्क पहने रणबीर का यह लुक काफी डेपर लग रहा है. वहीं, आलिया भट्ट भी फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं.
3 फरवरी को एक्ट्रेस व्हाइट और येलो साड़ी में फिल्म का प्रमोशन करती नजर आई थीं. साथ में अजय देवगन भी थे. अजय ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया हुआ था. यह फिल्म थिएटर्स में 25 फरवरी को रिलीज होगी.
यह फिल्म 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है. इसे एस हुसैन जैदी ने लिखा है. कमाठीपुरा की एक उस साधारण लड़की की कहानी है, जिसके पास कोई च्वॉइस नहीं होती, लेकिन लड़कियों को पढ़ाने के लिए गंगूबाई आवाज उठाती नजर आती हैं.
आलिया की परफॉर्मेंस से फैन्स काफी खुश भी नजर आ रहे हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म ऑनप्वॉइंट और परफेक्ट नजर आती हैं. हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी आलिया की डायलॉग डिलीवरी दमदार नजर आने वाली है.