scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

गौहर खान और जैद दरबार ने परिवार संग किया लंच, शेयर की तस्वीरें

गौहर खान
  • 1/8

गौहर खान और जैद दरबार हाल ही में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. गौहर अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है. 

गौहर खान
  • 2/8

बता दें गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जो उनकी दोस्त के घर पुणे की है. पुणे में गौहर और उनके पति जैद एक साथ गौहर की दोस्त उषा काकड़े के घर पहुंचे. जहां उनका बेहद ही खूबसूरत तरीके से स्वागत हुआ. 

गौहर खान
  • 3/8

तस्वीरों में आप देख सकते है गौहर की बहन निगार खान के साथ उनकी मां भी नजर आ रही हैं. उषा के घर सबने साथ मिलकर लंच किया और कुछ पल साथ भी बिताया. हमेशा की तरह उनकी ये तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.

Advertisement
गौहर खान
  • 4/8

लंच पार्टी के लिए गौहर ने निऑन येलो साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज पहना था. अपने ऑउटफिट से मैच होते हुए गौहर ने गोल्ड नेकलेस और ईयररिंग भी पहने .उनका ये लुक सभी को बेहद पसंद आ रहा है. 

गौहर खान और जैद दरबार
  • 5/8

जहां गौहर तस्वीरों में काफी स्टन्निंग नजर आ रही हैं वहीं जैद भी काफी हैंडसम दिख रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं जैद ने ब्लू कुर्ते के साथ गोल्डन चूड़ीदार पहनी हुई है. गौहर और जैद के फैंस इन तस्वीरों पर अपने लाइक्स और कमैंट्स द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. 

गौहर खान
  • 6/8

तस्वीरों को शेयर करते वक्त गौहर ने अपने परिवार को बेस्ट फैमिली का टैग भी दिया साथ में उन्होंने पूूरे परिवार को उनके प्यार, अपनापन, अच्छे खाने के लिए भी धन्यवाद किया देखें गौहर का पोस्ट.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

गौहर और जैद
  • 7/8

गौहर और जैद 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे. उनकी शादी से लेकर अभी तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. बता दें गौहर ने शादी के 10 दिन पुरे होने की खुशी में फोटो शेयर की थी. जिसको फैंस ने बेहद प्यार भी दिया था. तस्वीर में गौहर और जैद एक दूसरे की आंखों में देखते हुए नजर आए.  

गौहर खान
  • 8/8

गौहर खान फिलहाल अपनी आने वाली वेब सीरीज तांडव के रिलीज को लेकर काफी व्यस्त हैं. तांडव एक भारतीय राजनीती के नेगेटिव साइड को दर्शाता है. शो में अहम किरदार में सैफ अली खान, डिंपल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अयूब और सारा जेन डिआस होंगी. यह सीरीज टाइगर जिंदा है के डायरेक्टर अली अब्बास जफर की ओटीटी प्लेटफार्म और डेब्यू होगी. 

Advertisement
Advertisement