एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार के निकाह की रस्में शुरू हो गई हैं. गौहर की सगाई और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें खूब चर्चा में बनी हुई हैं. गुरुवार को अंधेरी ईस्ट में ITC ग्रांड मराठा में दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. मेहंदी सेरेमनी में ये कपल काफी खूबसूरत आउटफिट में नजर आया. गौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद भी मेहंदी की तस्वीरें शेयर की हैं.
गौहर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मेहंदी की रात आई. शुक्रिया मेरी जान, मेरे भाई इतने प्यारे गिफ्ट के लिए जो मैंने आज पहना है और तुमने मुझे ये 4 साल पहले तोहफे में दिया था."
उन्होंने लिखा, "आप भले ही शादी में शरीक नहीं हो पाए लेकिन आपका प्यार जरूर मेरे साथ है. इस खास दिन पर आपका भेजा हुआ ये आशीर्वाद पहने रहना बहुत खास है मेरे लिए. ये आपके लिए है."
गौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वो तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें वह जैद के साथ नजर आ रही हैं. फोटोज में जैद गौहर को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं.
फोटोज के कैप्शन में गौहर ने लिखा, "अपने परिवारों, दोस्तों और सबसे बढ़कर अल्लाह के आशीर्वाद के साथ हम हमारी प्रेम कहानी हम एक दूसरे के दिलों पर हमेशा के लिए लिख रहे हैं."
मालूम हो कि जैद और गौहर काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. गौहर जहां पॉपुलर बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस हैं वहीं जैद दरबार चर्चित सिंगर इस्माइल दरबार के बेटे हैं.
शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शंस और फोटोशूट्स हो चुके हैं. गौहर ने अपनी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं जिनमें जैद संग एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं.