किसान आंदोलन को लेकर पूरे देश में तो बवाल हो ही रहा है, इस मुद्दे ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी कई लोगों का ध्यान खींचा है. सिंगर रिहाना के एक ट्वीट के बाद से ही ये मुद्दा काफी गरमा गया है.
अब क्योंकि किसान आंदोलन पर बाहरी लोगों का इतना हस्तक्षेप हुआ, इसलिए कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए एकजुटता का संदेश दिया और फेक प्रोपेगेंडा से बचने की नसीहत.
टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने अब उन तमाम सेलेब्स को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि ये सभी सेलेब्स वहीं है जिन्होंने #BlackLivesMatter पर खुलकर बोला था और अब चुप्पी साध गए हैं.
ट्वीट में लिखा है- #BlackLivesMatter, ये तो भारतीय मुद्दा भी नहीं था, लेकिन फिर भी तमाम इंडियन सेलेब्स ने इसका सपोर्ट किया. सही बात भी है क्योंकि सभी की जिंदगी मायने रखती है.
#blacklivesmatter ..... oh that was not an Indian matter , but mostly every Indian celebrity tweeted in support . Because obviously All lives should matter ..... but Indian farmers ????? Doesn’t their livelihood matter ?????
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) February 4, 2021
आगे लिखा गया है- लेकिन उस भारतीय किसान का क्या? क्या किसानों की जिंदगी मायने नहीं रखती? गौहर खान का ये तीखा प्रहार कई लोगों का ध्यान खींच रहा है.
गौहर ने इससे पहले किसान आंदोलन पर खुलकर अपने विचार नहीं रखे हैं. लेकिन अभी जब हर कोई बॉलीवुड में अपनी राय रख रहा है, ऐसे में गौहर ने भी अपना स्टैंड साफ कर दिया है.
वैसे जो मुद्दा गौहर खान ने उठाया है वो पिछले साल मई का है जब अमेरिका के हयूस्टन में जॉर्ज फ्लॉयड नाम के शख्य को पुलिस ऑफिसर ने बेदर्दी से मार दिया था. एक वीडियो वायरल रहा था जहां वो पुलिस वाला फ्लॉयड की गर्दन दबा रहा था.