एक्टर और बिग बॉस 8 के विजेता गौतम गुलाटी आज (27 नवंबर) अपना जन्मदिन मना रहे हैं. गौतम आज 32 साल के हो गए हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स, दोस्त और उनके फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. ऐसे में हम बताने जा रहे हैं कि पूर्व बिग बॉस विजेता आखिर इन दिनों कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
गौतम गुलाटी का जन्म 27 नवम्बर 1987 को हुआ था. वह दिल्ली के रहने वाले हैं. गौतम गुलाटी को उनके खेल और बिग बॉस की जीत के लिए जाना जाता है. शुरुआत में भीड़ में खेलने वाले गौतम गुलाटी बिग बॉस 8 में अचानक सबसे धोखा खाने के बाद अकेले शेर बनकर आगे आए थे. इसके बाद उन्होंने शो को जीता. उनके खेल के लिए होस्ट सलमान खान ने उनकी तारीफ की थी.
हालांकि गौतम गुलाटी बिग बॉस 8 में एंट्री लेने से पहले एक टीवी एक्टर थे. उन्होंने 2008 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनका पहला शो एकता कपूर का बनाया सीरियल कहानी हमारे महाभारत की था. इस शो में उन्होंने दुर्योधन का रोल निभाया था. हालांकि इस शो को दर्शकों का खास प्यार नहीं मिला.
इसके बाद गौतम ने राम कपूर और प्राची देसाई स्टारर सीरियल कसम से में काम किया. फिर तुझ संग प्रीत लगायी सजना और प्यार की यह एक कहानी जैसे फेमस सीरियलों में भी गौतम गुलाटी नजर आए. दीपिका सिंह के सीरियल दिया और बाती हम में भी गौतम को देखा गया था.
हालांकि इन सभी सीरियल्स में नजर आने के बाद गौतम को बिग बॉस 8 में हिस्सा लेने का मौका मिला और वह घर-घर में फेमस हो गए. एक इंसान जिसकी वजह से गौतम का और नाम हुआ और विवाद भी जुड़े वो थीं बिग बॉस 8 की कंटेस्टेंट Diandra Soares. गौतम और Diandra का बाथरूम रोमांस काफी चर्चित रहा था. घर में उनकी लड़ाईयां भी बहुत हुईं.
बिग बॉस से बाहर आने के बाद गौतम गुलाटी का करियर कुछ आगे बढ़ा और उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना शुरू हुआ. उन्होंने साल 2016 में इमरान हाशमी की फिल्म अजहर में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री का रोल निभाया था. इसके अलावा उन्होंने राजुकुमार राव स्टारर फिल्म बहन होगी तेरी में भी काम किया.
गौतम को पिछली बार उर्वशी रौतेला स्टारर फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में देखा गया था. फिलहाल वह सलमान खान की आने वाले फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में काम कर रहे हैं. खबर ये भी है कि गौतम आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में काम करने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार संग बेशर्म बेवफा गाने के वीडियो में भी नजर आने वाले हैं.
Photos: Gautam Gulati Official Instagram