scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बेटे के जन्म से पहले दो बार हुआ मिसकैरेज, गीता बसरा ने बयां किया दर्द

गीता बसरा-हरभजन सिंह
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने जुलाई में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. हरभजन सिंह ने 10 जुलाई को घर में बेटे के आने की खुशखबरी दी थी. इस गुडन्यूज के बाद अब गीता ने एक इंटरव्यू में तकलीफ से भरे अपनी प्रेग्नेंसी फेज का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि बेटे की डिलीवरी से पहले वे दो मिसकैरेज से गुजर चुकी हैं. 

गीता बसरा
  • 2/10

गीता ने टाइम्स ऑफ इंड‍िया को दिए इंटरव्यू में इसपर खुलकर बताया. उन्होंने कहा 'मैं उन मह‍िलाओं को ये बताना चाहूंगी जिनका मिसकैरेज हुआ है और जिन्होंने अपनी उम्मीद खो दी है. उन्हें कभी हार नहीं माननी चाह‍िए और बच्चे के लिए चुप रहकर दर्द नहीं सहना चाह‍िए.'

गीता बसरा-हरभजन सिंह
  • 3/10

'हां, मिसकैरेज आपको पीड़ा दे सकता है जिससे उबरने में आपको काफी समय लग सकता है. मेरे कुछ दोस्तों का भी मिसकैरेज हुआ है. पर एक मह‍िला होने के नाते हमें इसे जल्दी से जल्दी पीछे छोड़ना सीखना होगा.'
 

Advertisement
गीता बसरा-हरभजन सिंह
  • 4/10

उनके दोनों मिसकैरेज प्रेग्नेंसी के पहले ट्राइमेस्टर में हुए. पहला मिसकैरेज 2019 में और दूसरा 2020 में हुआ था. गीता ने जल्द ही अपने आप को इस सदमे से बाहर निकाला और नई जिंदगी के लिए खुद में उम्मीद जगाई. 

गीता बसरा
  • 5/10

गीता ने बताया कि उनके दोनों मिसकैरेज में हसबेंड हरभजन उनके साथ हमेशा खड़े रहे. वे कहती हैं 'प्रेग्नेंसी फेज के शुरुआती समय में ये हो जाए, अगर पहले ट्राइमेस्टर में, तो मां को दूसरों से बहुत ज्यादा दुख होता है.'

गीता बसरा
  • 6/10

मिसकैरेज की बात को जारी रखते हुए गीता ने बताया कि पिछले दो साल उनके लिए ट्रॉमा से भरे थे. उन्होंने ये भी कहा कि मह‍िलाओं के हार्मोन्स मिसकैरेज के बाद बिगड़ जाते हैं और आगे के हालात मुश्क‍िल कर सकते हैं. 

गीता बसरा-हरभजन सिंह
  • 7/10

वे कहती हैं 'मैंने खुद को मजबूत बनाए रखा और खुद को टूटने नहीं दिया.' दूसरे मिसकैरेज के बाद गीता पंजाब में अपने ससुराल चली गई थीं. पंजाब में उनके हसबेंड हरभजन ने उनका पूरा ख्याल रखा. 

गीता बसरा-हरभजन सिंह
  • 8/10

हरभजन के संदर्भ में गीता कहती हैं 'किसी लड़की के लिए उसके पास सही सपोर्ट सिस्टम होना बहुत जरूरी है'. गीता ने बताया कि वे शादी से पहले भी इस बात के लिए श्योर थीं कि उन्हें दो बच्चे चाह‍िए. उन्होंने कहा 'सिबलिंग्स के बीच मजबूत बॉन्ड‍िंग होती है और पहले बच्चे को हमेशा एक कंपनी चाह‍िए होती है. अगर मैं अपने तरीके से चलती तो मेरी बेटी हिनाया, बेटे जोवन से तीन साल बड़ी होती.'

गीता बसरा
  • 9/10

आगे गीता ने कहा कि जब चौथी बार वे प्रेग्नेंट हुईं तो उन्होंने कोई भी जोख‍िम नहीं उठाया. उन्होंने कहा 'पहले ट्राइमेस्टर में मैंने पूरी तरह से आराम करने का फैसला किया. मैं सिर्फ विटामिन्स लेती थी और पहले तीन महीने के गुजरने का इंतजार कर रही थी. कुछ समय बाद हम मुंबई आए और मैंने योग करना शुरू किया.'

Advertisement
गीता बसरा-हरभजन सिंह
  • 10/10

बता दें गीता और हरभजन ने हाल ही में अपने बेटे का नाम रिवील किया है. उन्होंने पांच साल की बेटी हिनाया संग बेटे की फोटो शेयर कर उसके नाम की अनाउंसमेंट की थी. कपल के बेटे का नाम 'जोवन वीर सिंह प्लाहा' है.  

Advertisement
Advertisement