बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता हमेशा से बेहद खास रहा है. इन दोनों स्ट्रीम के कई सारे ऐसे दिग्गज हैं जिन्होंने एक-दूसरे को अपना हमसफर चुना. इसमें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के अलावा हरभजन सिंह और गीता बसरा का नाम भी शामिल है.
हरभजन और गीता ग्लैमर वर्ल्ड के सेलिब्रेटेड कपल हैं और वे अपनी क्यूट बॉन्डिंग की फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में कपल को एक बेटा हुआ है और कपल अपनी लाइफ का ये शानदार फेज एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में पिंकविला से बातचीत के दौरान गीता बसरा ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ढेर सारी बातें कीं.
गीता बसरा ने कहा कि- हम इस खूबसूरत पलों को एंजॉय कर रहे हैं. साथ ही ज्यादा खुशी की बात तो ये है कि इस दौरान हमारे साथ हिनाया भी है जो इस खुशनुमा पलों में हमारा साथ दे रही है. हम लोग पागल हो रहे हैं खुशी के मारे. हर तरफ शोरगुल है. हमारा पूरा घर हंसी-ठहाकों से गूंज रहा है.
अब वो वक्त आ गया है कि मुझे अपने बच्चों पर बराबर समय खर्च करना है. टाइम मैनेज करना है और दोनों को बराबर अटेंशन देने की भी जिम्मेदारी मुझपर है. अपने सभी कामों से ऊपर अपने बच्चों को प्राथमिकता देना ही अब मेरा मुख्य उद्देश्य है.
बता दें कि दोबारा पेरेंट्स बनकर भज्जी और गीता बसरा बहुत खुश हैं और अपने इस सौभाग्य के क्षण को पूरी तरह से एंजॉय करने में लगे हुए हैं. हाल ही में गीता ने एक पोस्ट के जरिए अपने बेटा का नाम अनाउंस किया था.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि- 'इंट्रोड्यूसिंग हीर का वीर- जोवन वीर सिंह प्लाहा.' एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि जब उनके पेट में बेटी हिनाया थीं तभी उन्होंने डिसाइड कर लिया था कि वे अपने बेटे का नाम जोवन रखेंगी.
एक्ट्रेस ने कहा कि पता नहीं क्यों उन्हें लगा था कि उनकी दूसरी संतान बेटा ही होगी. इस वजह से उन्होंने ये नाम पहले ही डिसाइड कर लिया था. वैसे हम लोगों में गुरु ग्रंथ साहेब से लेटर चूज करना होता है और उस हिसाब से ही नाम रखा जाता है.
मगर इत्तेफाक देखिए कि मैंने जे लेटर से नाम सोचा था और गुरु ग्रंथ साहब के हिसाब से भी जे लेटर ही आया. इसे हम ईश्वर का आशिर्वाद मानते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं तो ये देखने के लिए एक्साइटेड थी कि हिनाया अपने छोटे भाई को देख कर कैसा रिएक्ट करेगी. मुझे खुशी हुई उसकी एक्साइटमेंट देखकर. वो अपने छोटे भाई को देखकर बहुत ज्यादा खुश थी.