scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का दावा- शमिता शेट्टी को फिल्म में कास्ट करने वाले थे राज कुंद्रा

राज कुंद्रा
  • 1/8


पोर्नोग्राफी केस में बिजनेसमैन राज कुंद्रा का नाम सामने आया है. उन्हें पुलिस ने अश्लील फिल्में बनाने और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के मामले में अरेस्ट किया है. इस मामले में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का भी नाम आया है. 
 

गहना
  • 2/8


अब एक्ट्रेस गहना ने दावा किया है कि राज कुंद्रा एक फिल्म में अपनी साली शमिता को कास्ट करने वाले थे. बता दें कि गहना पिछले कुछ महीनों से जेल में ही थीं. इन दिनों बेल पर हैं. 
 

राज और शमिता
  • 3/8


टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गहना ने कहा- 'मेरे गिरफ्तार होने के कुछ ही दिन पहले मैं राज के ऑफिस गई थी. वहां मुझे पता चला कि वो बॉलीफेम नाम से एक ऐप लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं.'
 

Advertisement
राज कुंद्रा
  • 4/8


'वे रियलिटी शो, चैट शो, म्यूजिक वीडियो और नॉन बोल्ड फिल्मों को ऐप दिखाने की प्लानिंग बना रहे थे. हमने कुछ स्क्रिप्ट पर भी चर्चा की और एक स्क्रिप्ट में शमिता शेट्टी को कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे थे.'

राज और शमिता
  • 5/8

गहना ने कहा- 'इसके अलावा सई ताम्हणकर और दूसरे कुछ एक्टर्स को कास्ट करने के बारे में सोचा था. मैं इन फिल्मों के डायरेक्ट वाली थी. इसके लिए शमिता शेट्टी भी तैयार हो गई थीं. शमिता ने उमेश कामत को इसके बारे में बताया था.'
  

राज कुंद्रा
  • 6/8


मालूम हो कि पुलिस ने सोमवार 19 जुलाई को 2 घंटे की बातचीत के बाद राज कुंद्रा को अरेस्ट कर लिया था. पुलिस के मुताबिक, राज कुंद्रा इस केस में मुख्य आरोपी हैं. 
 

राज कुंद्रा
  • 7/8


राज कुंद्रा की कुछ व्हाट्सएप ग्रुप की चैट भी सामने आईं. राज कुंद्रा H अकाउंट  नाम के एक ग्रुप के एडमिन थे. इस ग्रुप में वो पेमेंट्स और रेवेन्यू को लेकर बात करते थे.

राज और शमिता
  • 8/8

फोटोज- राज कुंद्रा और गहना वशिष्ट इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement