scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Gehraiyaan Screening: ग्लैमरस लुक में दीपिका पादुकोण ने बिखेरा जलवा, अनन्या की फिल्म देखकर खुश दिखे चंकी पांडे

दीपिका पादुकोण
  • 1/11

फिल्म गहराइयां जल्द अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है. इस बीच गहराइयां की टीम ने सेलेब्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया. इस स्क्रीनिंग पर फिल्म के सितारों से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स ने शिरकत की. 

सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण
  • 2/11

गहराइयां की स्क्रीनिंग पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को साथ देखा गया. इस मौके पर सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण ने साथ में ढेरों पोज दिए. दीपिका के लुक के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. उन्होंने नियॉन ग्रीन ड्रेस के साथ ब्लैक ब्लेजर और ब्लैक पॉइंटेड हील्स के साथ लुक कंप्लीट किया.

अनन्या पांडे
  • 3/11

दीपिका के अलावा गहराइयां की दूसरी हीरोइन अनन्या पांडे का लुक भी देखने लायक था. अनन्या ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन में दिखाई दीं. उन्होंने ब्लैक ब्रालेट के साथ स्कर्ट पहनी थी.

Advertisement
धैर्य करवा
  • 4/11

गहराइयां के दोनों हीरो सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा इस मौके पर ग्रे सूट में नजर आए. दोनों के आउटफिट उन्हें कॉम्पलिमेंट कर रहे थे. सूट-बूट में सजधज के सिद्धांत और धैर्य ने पैपराजी के सामने पोज दिए.

चंकी पांडे
  • 5/11

बेटी अनन्या पांडे को सपोर्ट करने चंकी पांडे गहराइयां की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे. चंकी को इस मौके पर कैजुअल लुक में देखा गया. चेक वाली शर्ट के साथ डेनिम पहने चंकी काफी खुश नजर आए. 

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ
  • 6/11

अगर चंकी, अनन्या को सपोर्ट करने पहुंचे थे तो कपिल शर्मा अपनी 'दीपू' के लिए गहराइयां की स्क्रीनिंग का हिस्सा बने. दीपिका पादुकोण के लिए कई बार अपने प्यार का इजहार कर चुके कपिल शर्मा के साथ यहां उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ भी थीं. कपिल ने पैपराजी के सामने पोज करते हुए गिन्नी को किस भी किया था.

सोनी राजदान और शाहीन भट्ट
  • 7/11

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और बड़ी बहन शाहीन भट्ट भी गहराइयां को देखने अंधेरी के फन सिनेमाज में पहुंचीं. दोनों ने अपने लुक को कैजुअल रखा था और काफी खुश लग रही थीं. 

ताहिरा कश्यप
  • 8/11

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी गहराइयां की स्क्रीनिंग में शिरकत की. ताहिरा कश्यप को कैजुअल लुक में देखा गया. व्हाइट शर्ट और डेनिम में ताहिरा कमाल लग रही थीं. 

सान्या मल्होत्रा
  • 9/11

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा काफी गॉर्जियस लुक में गहराइयां की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. ब्लैक क्रॉप टॉप और लेदर पैंट्स में सान्या का लुक देखने लायक था. 

Advertisement
कल्कि केकलां
  • 10/11

कल्कि केकलां भी इस मौके पर काफी क्यूट अंदाज में नजर आईं. कल्कि ने बेहद खूबसूरत सूट पहना था, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थीं. 

अरशद वारसी
  • 11/11

एक्टर अरशद वारसी भी अपनी पत्नी मारिया गोरेटी के साथ फिल्म गहराइयां को देखने पहुंचे. ब्लैक ड्रेस और व्हाइट ब्लेजर में मारिया सुंदर लग रही थीं. वहीं ऑल ब्लैक लुक में अरशद उन्हें कॉम्पलिमेंट कर रहे थे. 

फोटो सोर्स: योगेन शाह 

Advertisement
Advertisement