वैसे तो बाकी स्टारकिड अपने लव लाइफ को लकर सोशल मीडिया पर ज्यादा कुछ नहीं दर्शाते, लेकिन आलिया कभी अपनी लव लाइफ को शेयर करने से पीछे नहीं हटती. वे अक्सर अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रिगोर के साथ तस्वीर साझा करती हैं.
आलिया और उनके बॉयफ्रेंड शेन का इंस्टाग्राम अकाउंट दोनों के खास पलों से भरा हुआ है. दोनों साथ में तस्वीरें साझा करते नजर आते हैं. दोनों के इंस्टाग्राम पर आप कई तस्वीरें देख सकते हैं जिसमें दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं.
यूं तो शेन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा तस्वीरें नहीं है, लेकिन जितनी भी है ज्यादातर तस्वीरें आलिया के साथ ही है. उनके आकउंट में आखिरी तस्वीर आलिया के जन्मदिन पर पोस्ट की गई हैं.
तस्वीर को शेयर करते हुए शेन ने आलिया के लिए लिखा, "जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां. मेरी इंडियन क्वीन. आपका बहुत शुक्रिया मेरे जीवन को रंगों से भरने के लिए और उतना पागल होने के लिए जितना मैं हूं. ढेर सारा प्यार आप मेरे लिए बहुत खास हैं"
आलिया और शेन कि तस्वीरों से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों को एक साथ एडवेंचर करने में काफी मजा आता है.
आलिया और शेन दोनों ही टिकटॉक पर एक्टिव हैं और अक्सर एक दूसरे के साथ वीडियो पोस्ट करते हैं. उनकी वीडियो को लोग भी अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार देते हैं. उनके उन वीडियोस पर लोग काफी प्रतिक्रियां भी देते हैं.
बता दें कि आलिया कश्यप अनुराग कश्यप और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं. अनुराग और आरती का तलाक साल 2009 में हो गया था. आलिया के बॉलीवुड में आने के सवाल पर अनुराग ने पिछले दिनों के इंटरव्यू में कहा था कि वह यंग हैं और अपना फैसला खुद ले सकती हैं.