बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी पत्नी से तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सुपरस्टार गोविंदा का किसी मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर है. जिसकी वजह से गोविंदा की पत्नी सुनीता ने उनसे तलाक मांगा है. इससे पहले सुनीता का भी एक इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि अब वो रिश्ते में पहले की तरह सिक्योर फील नहीं करती.
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, सुपरस्टार गोविंदा का किसी मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर है. जिसकी वजह से गोविंदा का पत्नी सुनीता के साथ रिश्ता खराब हो गया और अब दोनों तलाक लेने वाले हैं. इससे पहले भी सुपरस्टार गोविंदा का नाम कई हीरोइनों के साथ जुड़ चुका है. तो चलिए जानते हैं किन-किन एक्ट्रेस के साथ गोविंदा का नाम जुड़ा है.
गोविंदा और नीलम कोठारी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. गोविंदा, नीलम के प्यार में दीवाने हो गए थे. वो उनसे शादी करने के लिए अपनी सगाई तक तोड़ दी थी पर दोनों की शादी नहीं हो पाई.
सुपरस्टार गोविंदा शादीशुदा होने के बावजूद दिव्या भारती के प्यार में पड़ गए थे. फिल्म 'शोला और शबनम' की शूटिंग के दौरान दोनों के रिश्ते की अफवाह उड़ी थीं. उस दौर के मैगजीन में दोनों के अफेयर की खबर भी छपी थी.
गोविंदा के अफेयर की चर्चा रानी मुखर्जी के साथ भी खूब रही. कहा जाता है कि साल 2000 में शूटिंग के दौरान रानी मुखर्जी और गोविंदा करीब आए थे. हालांकि, दोनों का प्यार ज्यादा दिन नहीं चला, क्योंकि गोविंदा की पत्नी सुनीता को इस की भनक लग गई थी.
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का नाम भी गोविंद के साथ जुड़ चुका है. दोनों फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां के सेट पर एक गाने में साथ नजर आए थे. कई रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें आईं कि गोविंदा ने इसी सेट पर माधुरी को शादी के लिए प्रपोज किया था. लेकिन माधुरी दीक्षित ने बात को अनसुना कर दिया था.
सुपरस्टार गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी स्क्रीन पर काफी हिट रही है. दोनों के अफेयर की चर्चा भी हुई थी. लेकिन यह रिश्ता लंबा नहीं चला था.
गोविंदा ने अपनी गर्लफ्रेंड सुनीता आहूजा से 1987 में शादी की थी. कपल के दो बच्चे टीना और यशवर्धन आहूजा हैं. दोनों के रिश्ते में आई दरार की खबरें इन दिनों हर तरफ हैं. हालांकि परिवार के सदस्यों को उम्मीद है कि ये वक्त भी बीत जाएगा. गोविंंदा और सुनीता की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है.
फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया