scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

27 साल बाद गोविंदा-शक्ति कपूर ने री-क्रिएट किया राजा बाबू का आइकॉनिक सीन

गोविंदा
  • 1/8

जी कॉमेडी शो के स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड में शक्ति कपूर और गोविंदा शिरकत करते वाले हैं. कोरोना के इस काल में जी टीवी अपना नया शो जी कॉमेडी शो लेकर आया है, जिससे दर्शकों का मनोरंजन किया जा रहा है. पिछले कुछ एपिसोड्स में टीवी के कुछ टॉप कॉमेडियन ने दर्शकों को हंसाया और अब खुद राजा बाबू इस वीकेंड शो में पधार रहे हैं. 

गोविंदा
  • 2/8

स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड में शक्ति कपूर और गोविंदा शो के 11 कॉमेडियन के साथ मिलकर दर्शकों को हंसाएंगे. इस एपिसोड की शूटिंग पर कॉमेडियन के मजेदार एक्ट्स से जज फराह खान का खूब मनोरंजन किया. वहीं गोविंदा और शक्ति कपूर ने अपने अंदाज से #HasiOnStressGone वाले मूड में डाल दिया. 

गोविंदा
  • 3/8

इतना ही नहीं शक्ति कपूर और गोविंदा ने अपनी फेमस फिल्म राजा बाबू के आइकॉनिक सीन को भी री-क्रिएट किया. इस एक्ट के लिए गोविंदा ने अपने राजा बाबू वाले अवतार को धारण किया तो वहीं शक्ति कपूर नंदू बने नजर आए. यह सीन दोनों ने फिल्म रिलीज होने के 27 साल बाद दोबारा किया है, जिससे सभी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.

Advertisement
गोविंदा
  • 4/8

गोविंदा और शक्ति का एक्ट इतना जबरदस्त था कि फराह खान उससे इम्प्रेस और शॉक हो गईं. उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा, 'यह एक एपिक एक्ट था. हम सभी को पता है वो दोनों लेजेंड्स हैं और उन्हें यह एक्ट करते देखना सभी के लिए स्पेशल था. इस एक्ट ने हम सभी को खूब हंसाया.'

गोविंदा
  • 5/8

बता दें कि गोविंदा की फिल्म राजा बाबू 1994 में आई थी और सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में शक्ति कपूर उनके दोस्त नंदू बने थे तो वहीं करिश्मा कपूर फिल्म की हीरोइन थीं. फिल्म में कादर खान, अरुणा ईरानी, गुलशन ग्रोवर और प्रेम चोपड़ा जैसे स्टार्स भी थे. 

 

गोविंदा
  • 6/8

डेविड धवन की बनाई फिल्म राजा बाबू ने बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता पाई थी. अनपढ़ और अड़ियल राज बाबू के किरदार में गोविंदा की परफॉरमेंस को पसंद किया गया था तो वहीं करिश्मा कपूर संग उनकी जोड़ी भी हिट हुई थी.

गोविंदा
  • 7/8

बात करें गोविंदा के करियर की तो उन्होंने बॉलीवुड को कई कॉमेडी फिल्में देकर अपनी पहचान बनाई है. गोविंदा 90 के दशक के हीरो नंबर 1 हुआ करते थे. उन्होंने हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1 , राजा बाबू, बड़े मियां छोटे मियां संग कई बढ़िया फिल्मों में काम किया था. 

गोविंदा
  • 8/8

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement