scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Govinda Birthday: कभी बने 'राजा बाबू' तो कभी 'आंटी नंबर 1', गोविंदा के हिट आइकॉनिक लुक्स

आंखें 
  • 1/15

हीरो नंबर वन कहें या कूली नंबर वन, या फ‍िर राजा बाबू कहें या आंटी नंबर वन, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोव‍िंदा ने अपने कई आइकॉन‍िक रोल्स को पर्दे पर कुछ इस कदर ढाला क‍ि उनकी फिल्में हिट हो गईं. 1986 में लव 86 से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले गोव‍िंद आज भी अपने किरदारों से लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. आज गोव‍िंदा के बर्थडे पर आइए देखें एक्टर के कुछ हिट लुक्स जो सालों से दर्शकों का पसंदीदा रहा है. 

आंखें 

1993 में रिलीज फिल्म आंखें में गोव‍िंदा ने गुलशन राय का किरदार निभाया था. इस एक्शन कॉमेडी में गोव‍िंदा के साथ चंकी पांडे नजर आए थे. गोव‍िंदा ने फिलम में डबल रोल निभाया था, एक जो लोगों को हंसाता था और दूसरा जो एक्शन करता था. आंखें फिलम गोव‍िंदा की हिट फिल्मों में से एक है. 

राजा बाबू 
  • 2/15

राजा बाबू 

राजा बाबू में गोव‍िंदा ने एक रईस घराने की औलाद राजा का रोल निभाया था. फिल्म में उनकी मासूम हरकतें और बचपने ने लोगों का दिल जीत लियाा था. फिल्म में उनका साथी नंदू (शक्त‍ि कपूर) हमेशा राजा के आगे पीछे छतरी लिए घूमता था. यह फिल्म गोव‍िंदा की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती है. 

दुलारा 
  • 3/15

दुलारा 

1994 में रिलीज गोव‍िंदा की हिट मूवी दुलारा एक थ्र‍िलर कॉमेडी फिल्म है. इसमें भी गोव‍िंदा के किरदार का नाम राजा था जिसे गोद लिया गया था. मूवी एक एक्शन थ्र‍िलर ड्रामा है पर इसमें कई जगह कॉमेडी भी देखी गई. 

Advertisement
कुली नंबर 1 
  • 4/15

कुली नंबर 1 

डेव‍िड धवन के निर्देशन में बनी 1995 की कुली नंबर 1 मूवी गोव‍िंदा के सबसे सक्सेफुल मूवीज में से एक है. फिल्म में गोव‍िंदा ने एक कुली का रोल प्ले किया था, जो आज भी कई लोगों का पसंदीदा कैरेक्टर है. फिल्म इतना सुपरह‍िट रहा कि डेव‍िड धवन ने 2021 में इसी नाम से इसका रीमेक भी बना डाला था. हालांकि गोव‍िंदा के सामने वरुण धवन की नहीं चली. 

द गैंबलर
  • 5/15

द गैंबलर
 
गोव‍िंदा और श‍िल्पा शेट्टी की हिट मूवी द गैंबलर एक्टर की हिट फिल्मों की लिस्ट में आती है. फिल्म में गोव‍िंदा ने एक पुल‍िस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था जो काम करने के बजाय गप्पे मारना पसंद करता है. इसमें गोव‍िंदा के काम ने लोगों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी थी. फिल्म के गाने भी बेहद हिट रहे थे. 

गोव‍िंंदा
  • 6/15

हीरो नंबर 1 

1997 की हिट मूवी हीरो नंबर 1 में गोव‍िंदा राजेश के किरदार में दिखे. अपने रईस पिता से छ‍िपते हुए घर से भागकर यूरोप पहुंचें राजेश की मुलाकात मीना नाथ त्रिपाठी (कर‍िश्मा कपूर) से होती है. इस लव स्टोरी को सफल बनाने के लिए राजेश क्या क्या नहीं करता, यह देखना मजेदार होता है. फिल्म में गोव‍िंदा और कर‍िश्मा दोनों ने कॉमेडी का तड़का लगाया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by bollywood!! (@archivebolly)

बड़े मियां छोटे मियां 
  • 7/15

बड़े मियां छोटे मियां 

बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में गोव‍िंदा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी खूब पसंद आई थी. अमिताभ का अपना चार्म है पर गोव‍िंदा भी कम नहीं हैं. दोनों पुल‍िस के किरदार में नजर आए जो दोस्त से कम नहीं हैं. फिल्म का हर सीक्वेंस हंसी के फव्वारों से भरा था. गोव‍िंदा ने प्यारे मोहन के रोल में लोगों को खूब हंसाया था. 

आंटी नंबर 1 
  • 8/15

आंटी नंबर 1 

गोव‍िंदा की फिल्म आंटी नंबर 1 उन आइकॉन‍िक फिल्मों में से एक है जिसे दशकों तक नहीं भुलाया जा सकता है. इस फिल्म में गोव‍िंदा ने दो किरदार निभाए हैं. एक गोपी का और दूसरा महारानी का जो कि मह‍िला के भेष में असल में गोपी ही है. साड़ी पहनकर, होठों पर लिपस्ट‍िक लगाए गोव‍िंदा ने महारानी के रोल में दर्शकों को खूब हंसाया था. 

गोव‍िंदा  साजन चले ससुराल 
  • 9/15

साजन चले ससुराल 

साजन चले ससुराल गोव‍िंदा की एक और सुपरह‍िट फिल्म है. कर‍िश्मा कपूर और तबू के साथ इस फिल्म में गोव‍िंद ने बेहतरीन काम किया था. श्यामसुंदर गुप्ता के किरदार में कभी कर‍िश्मा के साथ तो कभी तबू के साथ उनके लव अफेयर को कॉमेडी के साथ पेश किया गया था. फिल्म में गोव‍िंदा के देसी लुक ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था. 

Advertisement
रंगीला राजा 
  • 10/15

रंगीला राजा 

गोव‍िंदा ने अपने किरदारों के साथ खूब एक्सपेर‍िमेंट किया है. 2019 में रिलीज फिल्म रंगीला राजा, गोव‍िंदा की ऐसी ही फिल्म है जिसमें एक्टर का अलग ही लुक देखने को मिला था. उन्होंने डबल रोल विजेंद्र प्रताप सिंह और अजय प्रताप सिंह का रोल निभाया था. एक बिजनेस टाइकून तो दूसरा योगी है. दाढ़ी मूंछ और साधुओं के भेष में गोव‍िंदा का लुक काफी अलग नजर आया था. 

पार्टनर
  • 11/15

पार्टनर

पार्टनर फिल्म का भास्कर दीवाकर चौधरी याद है. 2007 की फिल्म पार्टनर में गोव‍िंदा ने भास्कर का ऐसा रोल निभाया जो दिमाग से कम और दिल से ज्यादा सोचता है. सलमान खान संग इस फिल्म में गोव‍िंदा ने रंग जमा दिया था. भरपूर कॉमेडी से भरी यह फिल्म बेहद हिट साबित हुई थी.

क्योंक‍ि मैं झूठ नहीं बोलता 
  • 12/15

क्योंक‍ि मैं झूठ नहीं बोलता 

2001 में रिलीज फिल्म क्योंक‍ि मैं झूठ नहीं बोलता में गोव‍िंदा ने एक वकील राज का किरदार निभाया था. राज वकील है पर बहुत झूठ बोलता है. इस फिल्म में उनके डायलॉग्स और लव अफेयर, काफी मजेदार था. यह एक कॉमेडी मूवी थी जिसमें एक्टर ने अपने किरदार के साथ पूरी ईमानदारी दिखाई थी. 

जिस देश में गंगा रहता है 
  • 13/15

जिस देश में गंगा रहता है 

साल 2000 में रिलीज फिल्म जिस देश में गंगा रहता है, गोव‍िंदा की एक और हिट फिल्म है. इसमें एक्टर ने गंगाराम नाम के एक सीधे सादे गांव के लड़के का रोल निभाया था. हाथ में लाठी, सादे से कपड़े और धोती पहने गोव‍िंदा इस फिल्म में एकदम अलग नजर आए थे. उनका मासूम किरदार लोगों को काफी पसंद आया था. 

हद कर दी आपने 
  • 14/15

हद कर दी आपने 

हद कर दी आपने फिल्म में गोव‍िंदा ने रानी मुखर्जी के साथ काम किया था. फ‍िल्म में गोव‍िंदा ने राज का रोल निभाया था. उनके लुक में कुछ नया नहीं था, पर गोव‍िंदा ने अपने कैरेक्टर को जिस तरह पेश किया वह यूनीक था. उनका कूल एंड स्मार्ट कैरेक्टर दिलचस्प था.  
  

महाराजा 
  • 15/15

महाराजा 

महाराजा फिल्म में गोव‍िंदा और मनीषा कोईराला नजर आए थे. 1998 में रिलीज यह फिल्म कुछ खास चली नहीं लेक‍िन गोव‍िंदा का टफ लुक लोगों को पसंद आया था. फिल्म में एक्टर का काउबॉय लुक उनपर जंच रहा था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement