सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण और उनकी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल ने हाल ही में शादी कर ली. दोनों की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में की गयी. इसके बाद दोनों की शादी के रिसेप्शन का इंतजाम किया गया. आदित्य और श्वेता के रिसेप्शन का एक नया वीडियो सामने आया है.
आदित्य नारायण के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड और टीवी के बहुत से सितारों ने शिरकत की थी. स्टार्स ने नई जोड़ी को बधाईयां तो दी ही, साथ ही जमकर डांस भी किया. रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा भी पहुंचे थे. ऐसे में डांस किंग गोविंदा का पार्टी में ठुमके लगाना तो बनता था.
अब आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के रिसेप्शन से गोविंदा का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उदित नारायण, उनकी पत्नी दीपा, आदित्य नारायण, श्वेता अग्रवाल और गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीता हैं. यह सभी उदित नारायण के गाने बदले में यूपी बिहार ले ले पर डांस कर रहे हैं.
आप वीडियो में गोविंदा को खुशी से नाचते देख सकते हैं. बाद में वह आदित्य नारायण को गले लगते हैं. उदित नारायण और उनकी पत्नी दीपा नारायण भी मेहमानों संग खुशी-खुशी डांस कर रहे हैं. बेटे की शादी पर दोनों का चेहरा खिला हुआ है. बता दें कि गोविंदा का पूरा परिवार आदित्य नारायण की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुआ था.
बता दें कि 10 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने 1 दिसम्बर को शादी की. इस शादी में दोनों के परिवार संग करीबी लोग शामिल हुए थे. आदित्य ने कोरोना वायरस को देखते हुए छोटी शादी करने का फैसला किया था. हालांकि उन्होंने रिसेप्शन का न्यौता बड़े-बड़े सेलेब्स को दिया था.
उदित नारायण ने बताया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमिताभ बच्चन संग अन्य को आदित्य के वेडिंग रिसेप्शन में बुलाया है. टीवी इंडस्ट्री से भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया को इस पार्टी में देखा गया था. इसके अलावा डांसर पुनीत पाठक भी इस पार्टी में शामिल हुए थे.
मालूम हो कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की मुलाक़ात फिल्म शापित के सेट्स पर हुई थी. दोनों ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. शुरुआत में दोनों दोस्त थे फिर उनकी दोस्ती रिश्ते में बदली और दोनों प्यार में पड़ गए. आदित्य और श्वेता एक दूसरे के साथ पिछले 10 साल से हैं और उनका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हो चुका है.