कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच लंबे समय से तनाव देखने को मिल रहा है. जब गोविंदा, कपिल के शो पर आए थे, उस समय तो कृष्णा ने उस एपिसोड में हिस्सा तक नहीं लिया था.
बाद में एक इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा था कि वे गोविंदा के सामने परफॉर्म नहीं कर सकते थे. उन्हें उनके सामने कॉमेडी करने में आपत्ति थी. वहीं कृष्णा ने इस बात पर भी दुख जताया था कि गोविंदा उनके जुड़वा बच्चों से मिलने अस्पताल तक नहीं आए थे.
अब इस विवाद पर पहली बार गोविंदा ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कृष्णा के हर आरोप पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कृष्णा की बयानबाजी को भी बकवास बता दिया है.
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने इस विवाद पर विस्तार से बात की है. उनकी नजरों में कृष्णा के कई बयान छवि खराब करने वाले हैं. वे कहते हैं- मैंने जब कृष्णा की बातें सुनी, मुझे ऐसा लगा कि कई बयान तो एकदम बेकार थे.
वहीं कृष्णा के बच्चों से ना मिलने वाली बात पर गोविंदा ने बड़ा खुलासा किया है. वे बताते हैं- जब कृष्णा के जुड़वा बच्चे अस्पताल में थे, मैं अपने परिवार के साथ उन्हें देखने गया था. लेकिन वहां पर मौजूद नर्स ने मुझे कहा था कि कश्मीरा नहीं चाहती कि मेरे परिवार का कोई सदस्य उनसे मिले.
गोविंदा आगे कहते हैं- मेरे आग्रह करने के बाद, हमे दूर से ही उन बच्चों को देखने का मौका मिल गया था. इसके बाद हम भारी मन के साथ वहां से चले गए थे. गोविंदा के मुताबिक कृष्णा को इस घटना की जानकारी नहीं थी.
गोविंदा ने इस बात पर भी दुख जाहिर किया है कि कृष्णा ने मीडिया के सामने बयानबाजी की है. उन्होंने उनके खिलाफ काफी कुछ बोला था. इस पर वे कहते हैं- कृष्णा और कश्मीरा मेरे खिलाफ मीडिया में लगातार बयान दे रहे हैं. वे मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा कर उन्हें क्या हासिल होने वाला है.