दिग्गज प्लेबैक सिंगर गुरु रुंधावा और सुजैन खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुरु रंधावा, सुजैन खान और सुरेश रैना मुंबई के एक क्लब में पार्टी कर रहे थे. इन तीनों सेलेब्रिटीज समेत कुल 34 लोगों को कोविड-19 का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, सुरेश रैना और गुरु रंधावा, सुजैन को बाद में बेल मिल गई.
कहां चल रही थी पार्टी?
जिस पार्टी से ये गिरफ्तारियां हुई हैं ये एयरपोर्ट के पास मौजूद JW मैरियट होटल के क्लब में चल रही थी. पार्टी में मौजूद इन सभी सेलेब्स के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.
गुरु रंधावा और सुजैन खान उन 34 लोगों में शामिल थे, जिन्हें एक क्लब में पुलिस ने रेड डालकर हिरासत में लिया था. उन सभी पर कोरोना नियम तोड़ने के आरोप हैं.
मुंबई पुलिस ने सभी पर धारा 188 और महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. मालूम हो कि मुंबई में अभी नाइट कर्फ्यू लागू है और बावजूद इसके ये लोग इस नाइट क्लब में हाई प्रोफाइल पार्टी कर रहे थे.
क्लब में रात के करीब साढ़े तीन बजे छापा मारा गया. जिसके बाद ये गिरफ्तारियां हुई हैं. बता दें कि गुरु रंधावा काफी पॉपुलर पंजाबी सिंगर हैं जो कि अपने म्जूयिक वीडियोज में खुद ही एक्ट भी करते हैं.
मालूम हो कि न्यू ईयर ईव के करीब आने के साथ ही महाराष्ट्र सरकार कोविड गाइडलाइन्स को लेकर काफी सख्ती बरत रही है. कई तरह के प्रतिबंध 22 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक के लिए लागू किए गए हैं.