scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

गुरु रंधावा ने दिखाया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, घटाया 15 किलो तक वजन

गुरु रंधावा
  • 1/8

पॉपुलर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के लिए साल की शुरुआत काफी बिजी रही है. वह कई जगह परफॉर्म कर रहे हैं और अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियोज की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि साल 2020 उनके लिए भी काफी हद तक वैसा ही रहा जैसा ज्यादातर अन्य लोगों के लिए रहा है. गुरु अधिकतर वक्त घर पर रहे और उन्होंने उन चीजों पर खुद को फोकस किया जो वह घर में रहकर कर सकते थे. इन्हीं चीजों में एक थी गुरु की फिटनेस.

गुरु रंधावा
  • 2/8

रंधावा ने बताया कि साल 2020 में उन्होंने अपना 15 किलो तक वजन कम कर लिया. उन्होंने कहा कि साल 2020 भी उनके लिए एक्साइटिंग रहा है लेकिन ज्यादातर पर्सनल लेवल पर.

गुरु रंधावा
  • 3/8

बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने साल 2020 का ज्यादातर वक्त खुद को ग्रूम करने और पहले से ज्यादा फिट बनाने के लिए किया.

Advertisement
गुरु रंधावा
  • 4/8

लाहोर सिंगर गुरु ने बताया, "साल 2020 हम में से ज्यादातर के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. साल की शुरुआत में हम सभी कुछ नया और जोशपूर्ण करने को तैयार थे लेकिन पैनडेमिक के चलते वो चीजें नहीं हो सकीं."

गुरु रंधावा
  • 5/8

उन्होंने बताया, "मैंने लॉकडाउन में एक म्यूजिक वीडियो पर काम किया और 15 किलो तक वजन घटाया. इसके अलावा हमने अपना एक खुद का मर्चेंडाइज ब्रांड शुरू किया."

गुरु रंधावा
  • 6/8

गुरु ने कहा कि साल 2020 उनके लिए ट्रांसफॉर्मेशन का साल रहा है और साल 2021 से भी मैं जितना हो सके नया सीखने की कोशिश करूंगा. मैं चाहूंगा कि चीजें जल्द नॉर्मल हो जाएं और हम कलाकार एक बार फिर से ऑडियंस के लिए वैसे ही परफॉर्म कर सकें.

गुरु रंधावा
  • 7/8

गुरु ने कहा कि वह आने वाले साल में और ज्यादा शोज और वीडियो करने की कोशिश करेंगे. अभी हम एक नया वीडियो शूट कर रहे हैं जिसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं और चाहता हूं कि मेरे फैन्स मेरा ये नया गाना सुनें.

गुरु रंधावा
  • 8/8

[Image Source: Guru Randhawa Instagram]

Advertisement
Advertisement