scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Halloween 2020: सुहाना खान से सोनम कपूर तक, बॉलीवुड ने ऐसा मनाया हैलोवीन

सोनम कपूर
  • 1/7

हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के स्टार्स ने हैलोवीन के सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया. अमेरिका और यूरोप में मनाये जाने वाले इस खास त्योहार के दिन लोग भूत-प्रेतों की तरह तैयार होते हैं. इसके अलावा लोग अपने फेवरेट एक्टर, कार्टून, सेलेब्रिटी और अन्य की तरह भी तैयार होते हैं. 
 

सोनम कपूर
  • 2/7

इस साल कोरोना वायरस की वजह से हैलोवीन को लेकर पहले जैसी धूम भले ही ना हो, लेकिन कोई भी हैलोवीन की स्पिरिट को कम नहीं कर सकता. हॉलीवुड के स्टार्स के साथ-साथ बॉलीवुड ने भी इस दिन को सेलिब्रेट किया. 31 अक्टूबर की रात एक्ट्रेस सोनम कपूर तैयार हुईं और पार्टी करने निकलीं. उनके अलावा और भी स्टार्स ने अपने तरीके से इस दिन को सेलिब्रेट किया.
 

सोनम कपूर
  • 3/7

सोनम कपूर हॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस मैरलिन मुनरो के रूप में तैयार हुई थीं. उन्होंने अपनी तैयारी का वीडियो भी शेयर किया. सोनम ने बताया कि उन्हें इस रूप में आने के लिए घंटों लगे थे. वैसे कहना होगा कि सोनम कपूर काफी खूबसूरत लग रही हैं. 
 

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा
  • 4/7

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फिल्टर की मदद से अपना रूप बदला. उन्होंने इस फिल्टर की मदद से फैन्स को हैलोवीन की बधाई दी. प्रियंका की शैतानी हंसी काफी डरावनी लग रही है.
 

सुहाना खान
  • 5/7

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी हैलोवीन सेलिब्रेट किया. सुहाना अपनी फेवरेट पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे के रूप में तैयार हुई थीं. सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने इस क्यूट लुक को शेयर किया. 
 

शिल्पा शेट्टी
  • 6/7

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी अपने लुक को फिल्टर की मदद से अपनाया. वो हैलोवीन पर वुल्फ (भेड़िया) बनी थीं. शिल्पा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी तरह का Trick-o-Treat. थोड़ी ब्यूटी, थोडा बीस्ट. हैप्पी हैलोवीन.' बता दें कि हर साल अक्टूबर की 31 तारिख को हैलोवीन मनाया जाता है. 
 

प्रीति जिंटा
  • 7/7

प्रीति जिंटा ने मजाक में अपनी फेसमास्क लगाए फोटो शेयर की. इस फोटो के साथ प्रीति ने लिखा, 'ये फेसमास्क ही आपकी जिंदगी के आदमियों को डराने के लिए काफी है, लेकिन कोरोना वायरस के लिए नहीं. तो इस हैलोवीन अपने फेसमास्क को ध्यान से चुनिए.'
 

Advertisement
Advertisement