दस साल के करियर में आलिया भट्ट ने बुलंदियों को छुआ है. नए आयाम हासिल किए हैं. आलिया भट्ट को एक 'कम्प्लीट वुमन' कहा जाए तो गलत नहीं होगा. आलिया एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं, एक बेटी, बहू, पत्नी, मां के साथ-साथ एक बिजनेस वुमन भी हैं. आलिया ने हर कदम पर साबित किया है कि वो किसी से कम नहीं हैं.
आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 30वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. आलिया शुरू से ही करियर ओरिएंटेड रही हैं. वो एक प्रॉमिनेंट एक्ट्रेस तो हैं ही साथ ही बिजनेसवुमन के तौर पर भी खूब तरक्की कर रही हैं. आलिया ने हाल ही में अपना खुद का वेंचर शुरू किया है. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान Ed-a-Mamma नाम के फैशन लेबल को री-लॉन्च किया था. इस बिजनेस की शुरुआत आलिया पैनडेमिक के दौरान अक्टूबर 2020 में कर चुकी थीं.
ये एक किड्स वियर ब्रांड है, जिसमें आलिया ने मैटरनिटी आउटफिट्स को भी शामिल किया. आलिया के बिजनेस सेंस की भी दाद देनी पड़ेगी. क्योंकि महज 1600 आउटफिट ऑप्शन के साथ शुरू किए इस फैशन लेबल को आलिया ने एक करोड़ तक पहुंचा दिया. आलिया ने इसकी शुरुआत पहले सिर्फ एक ऑनलाइन पोर्टल से की थी, लेकिन अब से कई स्टोर्स पर और पोर्टल पर अवेलेबल है. फैंस और कंज्यूमर के बीच ये ब्रांड जबरदस्त हिट हो रहा है.
एड-अ-मम्मा के अलावा आलिया और भी कई इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. आलिया ने Phool.co में भी अपना पैसा लगाया है. ये कंपनी उन वेस्ट मैटेरियल को रिसाइकल करती है, जो फूल पत्तियां पानी में बहाई जाती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म नायका (NYKAA) और पर्सनल स्टाइलिंग प्लेटफॉर्म स्टाइल क्रैकर (StyleCracker) में इन्वेस्टमेंट किया है. इन कंपनी में इन्वेस्ट करते हुए आलिया ने कहा था कि मैं पैसा तब लगाती हूं, जब मैं उस ऑर्गेनाइजेशन के विजन से खुद को कनेक्ट कर के देखती हूं.
आलिया ने 2014 में एक ऑनलाइन वेबसाइट जबॉन्ग के साथ भी करार किया था, लेकिन वो आइडिया सक्सेसफुल नहीं हो पाया. आलिया ने इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था- मैं कोई मार्केटिंग और बिजनेस एक्सपर्ट नहीं हूं. लेकिन मैं लोगों को ऑब्जर्व करती हूं., फिर सीखती हूं. मैं जब भी कहीं इन्वेस्ट करती हूं, तो कभी भी जल्दी से मिलने वाले रिजल्ट को नहीं देखती हूं. मुझे पता है कि बिजनेस में काफी रिस्क है, इसके लिए आपको तैयार होना पड़ेगा. मैं एक स्टोरीटेलर हूं, मैं लोगों में इन्वेस्ट करती हूं. मुझे लगता है जिनका आइडिया कस्टमर तक सही तरीके से पहुंच जाता है, उनका बिजनेस सक्सेसफुल हो जाता है.
अपने पापा से 500 रुपये मांगने से लेकर आलिया अब करोड़ों रुपयों की मालिकन होने का सफर तय कर चुकी हैं. आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो छोटी थीं तो कैसे महेश भट्ट के पैरों पर क्रीम लगाया करती थीं, ताकि खुश होकर पापा उन्हें 500 रुपये दे दें. इसी के जवाब में महेश भट्ट ने कहा था- आलिया छोटी थी तो 500 रुपये के लिए मेरे पैरों में क्रीम लगाती थीं. लेकिन आज उसने अपनी मेहनत और लगन से इतना पैसा कमाया है कि जितना मैंने बीते 50 साल की जिंदगी में नहीं कमाया है.
पिता महेश भट्ट की बात सही भी है. दस साल के करियर में ही आलिया भट्ट करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन बन चुकी हैं. उनकी नेट वर्थ 299 करोड़ रुपये बताई जाती है. फोर्ब्स की सेलेब्रिटी लिस्ट के मुताबिक आलिया ने साल 2017 में लगभग 39.88 करोड़, साल 2018 में 58.83 करोड़ और साल 2019 में 59.21 करोड़ तक की कमाई की थी. मोटे-मोटे तौर पर आलिया की सालाना इनकम को 60 करोड़ के आसपास आंका गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया एक फिल्म के लिए 20 करोड़ तक लेती हैं. हालांकि ये अमाउंट बहुत हद तक इस बात पर डिपेंड करता है कि उनका रोल फिल्म में कितना और कैसा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो, आलिया के नाम पर मुंबई में दो घर हैं और लंदन में एक घर है. लंदन के घर की कीमत 37 करोड़ के आसपास बताई जाती है. वहीं मुंबई का जुहू वाला फ्लैट, जिसमें एक्ट्रेस शादी से पहले रहा करती थीं. इसका प्राइस 13.11 करोड़ आंका गया है. इसके अलावा मुंबई में आलिया ने एक और घर खरीदा था, जो कि बांद्रा में रणबीर कपूर के बैचलर पैड के नजदीक स्थित है. इसकी कीमत 32 करोड़ बताई जाती है. आलिया अपने पैसों को ज्यादातर एफडी और बॉन्ड्स के जरिए सेफ रखना पसंद करती हैं.
आलिया भट्ट एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. उन्हें महंगी गाड़ियों का भी बेहद शौक है. एक्ट्रेस के पास 1.70 करोड़ की BMW 7 Series, 70 लाख की Audi A6, 90 लाख की Audi Q7 और Range Rover Vogue है, जिसकी भारत में कीमत लगभग 3 करोड़ तक आंकी जाती है. खैर, हम तो यही कहेंगे आलिया हर दिन ऐसे ही तरक्की की सीढ़ियां चढ़ें.
हैप्पी बर्थडे आलिया भट्ट!
(Photo Credit: Instagram)