scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Happy Birthday Deepika Padukone: वेडिंग से कान्स तक, जब Deepika Padukone के स्टनिंग लुक्स ने फैंस को किया दीवाना, आज तक होती है चर्चा

दीपिका पादुकोण
  • 1/11

हैप्पी बर्थडे टू यू ....जी हां, आज बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस डीवा और दमादार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का जन्मदिन है. दीपिका बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेस का खिताब हासिल किया है. फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दीपिका पादुकोण आज एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं. 

दीपिका पादुकोण
  • 2/11

दीपिका अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि दीपिका ने अपने ग्लैमरस अंदाज और लुक्स से हमेशा फैंस को वाह....गॉर्जियस कहने पर मजबूर कर दिया है. कान्स से लेकर मेट गाला तक, दीपिका हर जगह अपने झंडे गाड़ चुकी हैं. दीपिका के रेड कारपेट लुक्स का खुमार आज तक लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. 
 

दीपिका पादुकोण
  • 3/11

सिर्फ रेड कारपेट ही नहीं, दीपिका तो इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत दुल्हनों की लिस्ट में भी शुमार की जाती हैं. दीपिका के ब्राइडल लुक्स और उनकी स्पेशल वेडिंग चुनरी को फैंस आज तक नहीं भूल पाए हैं. एक्टिंग हो या स्टाइल, दीपिका हर जगह हिट हैं. दीपिका के बर्थडे के मौके पर आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेसेस के बेस्ट स्टाइलिश लुक्स.

Advertisement
दीपिका पादुकोण
  • 4/11

साल 2017 में दीपिका पादुकोण जब कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर स्टाइलिश अवतार में उतरीं तो देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गईं. हाई स्लिट गाउन में दीपिका का लुक और उनका स्टाइल स्टेटमेंट किसी डीवा से कम नहीं था. 
 

दीपिका पादुकोण
  • 5/11

2017 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन दीपिका ग्रीन कलर के गाउन में रेड कारपेट पर उतरी थीं. दीपिका के थाई-हाई स्लिट गाउन और स्मोकी आई मेकअप में उनके लुक पर फैंस की नजरें टिकी रह गईं. हर तरफ दीपिका के स्टाइल की चर्चा होने लगी. फैंस ने भी उनके लुक को बेस्ट रेड कारपेट लुक बताया. 

दीपिका पादुकोण
  • 6/11

कान्स 2018 में दीपिका पादुकोण का पिंक हैवी रफल्ड गाउन चर्चा में रहा. पिंक हैवी रफल्ड गाउन में कान्स रेड कारपेट पर पहुंचीं दीपिका के लुक की कई लोगों ने खूब तारीफें कीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दीपिका के पिंक गाउन में फोटोज खूब वायरल हुईं. हालांकि,  कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को दीपिका का ये स्टाइल अटपटपा भी लगा था. उन्होंने उनके इस लुक की तुलना जुरासिक पार्क के डिलोफोसॉरस डायनासोर से की थी. 
 

दीपिका पादुकोण
  • 7/11

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने स्टनिंग और गॉर्जियस लुक को लेकर छाई रहीं. रेड कारपेट के पहले दिन जब दीपिका पादुकोण ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर के लॉन्ग ट्रेल वाले थाई हाई स्लिट गाउन पहनकर एंट्री की तो लोगों की सांसे एक पल के लिए थम सी गईं. दीपिका के गॉर्जियस लुक को देखकर कोई उनसे नजरे नहीं हटा पाया. 

दीपिका पादुकोण
  • 8/11

दीपिका की ड्रेस की फ्रंट पर बना बो स्टाइल लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा था, जिसने फैंस का खूब ध्यान खींचा. ड्रेस के साथ दीपिका का मेकअप भी ऑन पॉइंट था. उन्होंने कैट आईज लाइनर के साथ ड्रमेटिक स्टाइल मेकअप कैरी किया,  जो उनके लुक को काफी स्टनिंग बना रहा था. 

दीपिका पादुकोण
  • 9/11

2019 में हुए मेट गाला इवेंट में दीपिका पादुकोण पिंक कलर के प्रिंसेस लुक में नजर आई थीं. उन्होंने Zac Posen का डिजाइन किया हुआ मैटेलिक पिंक गाउन पहना था. उन्होंने अपने इस लुक को हेयरडो के साथ कम्पलीट किया. शिमरी ब्रेसलेट और हूप ईयररिंग उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे. दीपिका इस लुक में बेहद खूबसूरत दिखी थीं. 

Advertisement
दीपिका पादुकोण
  • 10/11

दीपिका के वेडिंग लुक्स भी आज तक याद किए जाते हैं. अपनी शादी में दीपिका पादुकोण सब्यासाची के डिजाइन किए हुए आउटफिट्स पहनकर दुल्हन बनी थीं. इटली में हुई प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में दीपिका ने अपनी सिंद्धी वेडिंग में स्टनिंग रेड कलर का लहंगा पहना था, जबकि रणवीर सिंह रेड कलर की रॉ सिल्क शेरवानी में नजर आए थे. दीपिका के खूबसूरत ब्राइडल लुक की तस्वीरें  इंटनेट पर अब तक छाई हुई हैं.

दीपिका पादुकोण
  • 11/11

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम पैन पेजेस)

Advertisement
Advertisement