scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Happy Birthday Kunal Khemu: जब कुणाल खेमू ने पैरों में बनवाया शिव टैटू, हुआ था खूब हंगामा

कुणाल खेमू
  • 1/8

Happy Birthday Kunal Khemu: 25 मई को कुणाल खेमू अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर का जन्म श्रीनगर में हुआ था. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का काफी शौक रहा है. 
 

सोहा अली खान, कुणाल खेमू
  • 2/8

वो कहते हैं ना किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है. एक्टिंग का शौक रखने वाले कुणाल के साथ भी ऐसा ही हुआ. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दूरदर्शन के धारावाहिक ‘गुल गुलशन गुलफाम’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद बाल कलाकार के रूप में ही उनकी बॉलीवुड जर्नी शुरू हुई. 

 

कुणाल खेमू
  • 3/8

कुणाल पिछले 36 साल से इंडस्ट्री में खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार भी मिलता आया है. कुणाल एक्टिंग के अलावा टैटू के भी शौकीन हैं. 
 

Advertisement
कुणाल खेमू
  • 4/8

वो वक्त-वक्त पर बॉडी पर नया टैटू इंक कराते रहते हैं. कई साल पहले उनके एक टैटू पर काफी विवाद भी हुआ था. ये बात 2014 की है. उस समय एक्टर ने अपने पैर पर भगवान शिव का टैटू बनवाया था. 
 

 कुणाल खेमू
  • 5/8

सोशल मीडिया पर जब उनके टैटू की तस्वीर वायरल हुई, तो खूब हंगामा हुआ. उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा. 

सोहा अली खान, कुणाल खेमू
  • 6/8

विवाद बढ़ा तो कुणाल खेमू ने इसे लेकर सफाई भी दी. एक्टर ने लिखा, मैं कभी भी उस ईश्वर का अपमान नहीं करूंगा, जिससे मैं इतना प्यार करता हूं. 

कुणाल खेमू
  • 7/8

आगे उन्होंने कहा कि मैं अपने देवताओं के साथ प्यार और सम्मान से व्यवहार करता हूं, जैसे मैं अपने शरीर के साथ करता हूं. मैं अपनी भक्ति कैसे व्यक्त करता हूं, इसके लिए मुझे किसी के अप्रूवल की जरूरत नहीं है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

 कुणाल खेमू
  • 8/8

इसके बाद ये विवाद यहीं थम गया. आज भी कुणाल घंटों दर्द सहकर नये-नये टैटू बनवाते रहते हैं. वक्त बदला, लोग बदले, लेकिन टैटू के प्रति उनका प्यार अब भी वैसा ही है. हाल ही में कुणाल खेमू की फिल्म कंजूस मक्खीचूस रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. 

Advertisement
Advertisement