scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्राइवेट याट से लेकर फार्महाउस तक: Salman Khan को है इन लग्जरी चीजों का शौक

सलमान खान
  • 1/9

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 56वां बर्थडे मना रहे हैं. बर्थडे से एक दिन पहले सलमान खान एक सांप का शिकार बन गये थे. दुआ और दवा ने सलमान की जान बचा ली. अब वो पहले से बेहतर हैं और उनके बर्थडे का ग्रैंड सेलिब्रेशन भी शुरू हो चुका है.

सलमान खान
  • 2/9

सलमान खान आज अपनी मेहनत के दम पर दुनिया के सबसे अमीर स्टार्स में से एक बन चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान हर फिल्म के लिये कम से कम 50 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं. इसके अलावा विज्ञापनों से भी उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है. चलिये जानते हैं कि सलाना करोड़ों कमाने वाले सलमान को किन-किन लग्जरी चीजों का शौक है. 

सलमान खान
  • 3/9

बॉलीवुड दबंग खान साइकिलिंग के बेहद शौकीन हैं. वो अकसर सड़कों पर साइकिलिंग करते हुए भी दिखते हैं. एक्टर के पास दुनिया की सबसे महंगी साइकिल में से एक Giant Propel 2014 XTC है, जिसकी कीमत करीब 32 लाख रुपये के आस-पास है.

Advertisement
सलमान खान
  • 4/9

साइकिल के अलावा सलमान खान के पास महंगी बाइक्स का भी कलेक्शन है. उनके पास Suzuki Hayabusa, Suzuki GSX-R 1000 Z और Suzuki Intruder M1800 RZ जैसी स्पोर्ट्स बाइक हैं, जिनकी कीमत लाखों में है. 

 सलमान खान
  • 5/9

महंगी साइकिल, बाकइ के अलावा सलमान खान के पास Audi R8, Toyota Land Cruiser, Range Rover और  BMW X6 जैसी करोड़ों रुपये की महंगी कारें भी हैं. इनमें से किसी भी कार कीमत एक करोड़ से कम नहीं है. 
 

सलमान खान
  • 6/9

बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि सलमान खान के पास एक प्राइवेट याट भी है. सलमान खान ने अपने 50वें बर्थडे पर ये तोहफा खुद को दिया था. खाली टाइम में सलमान दोस्तों के साथ याट पर समय गुजारते देखे जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस याट की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है. 

 सलमान खान फैमिली
  • 7/9

करोड़ों रुपये कमाने वाले सलमान खान सालों से अपने ग्लैक्सी अपार्टमेंट में ही रहे हैं, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है. सलमान खान को कई बार इंटरव्यू में कहते सुना गया है कि उनके लिये बड़ा घर नहीं, बल्कि फैमिली महत्व रखती है. इसलिये वो ग्लैक्सी छोड़ कर कहीं नहीं जाना चाहते. 

पनवेल फार्महाउस
  • 8/9

सलमान खान के पास महाराष्ट्र के पनवेल में एक लग्जरी फार्महाउस है, जो उन्होंने अपनी छोटी बहन अर्पिता खान के नाम ले रखा है. 150 एकड़ की जमीन पर फैले इस फार्महाउस की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. 

सलमान खान
  • 9/9

फिल्मों और विज्ञापनों से कमाने के लिये अलावा सलमान क्लोदिंग ब्रांड Being Human के ओनर भी है, जिसकी सलाना कमाई करीब 235 करोड़ रुपये है. सलमान खान की सबसे अच्छी और नेक बात ये है कि वो जितना भी कमाते है. उसका आधे से ज्यादा हिस्सा चैरिटी में दान करके बेसहारा लोगों की मदद करते हैं. Happy Birthday Salman Khan!

PHOTOS: Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement